Judges Appointment न्यायिक नियुक्तियों पर कॉलेजियम की मुहर : पांच हाईकोर्ट को मिले नए न्यायाधीश
देश के चीफ जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पांच उच्च न्यायालयों में नई नियुक्तियों और कुछ अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी करने की मंजूरी दी है। इस फैसले से अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों दोनों की पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया है।
तीन सदस्यीय कॉलेजियम, जिसमें जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस विक्रम नाथ भी शामिल हैं, ने सोमवार को हुई बैठक में पांच अलग-अलग प्रस्ताव पारित किए।
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट
वरिष्ठ अधिवक्ता जिया लाल भारद्वाज और रोमेश वर्मा को न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश।
कर्नाटक हाईकोर्ट
न्यायिक अधिकारी गीता के. भरतराज शेट्टी, मुरलीधर पाई बोरकट्टे और त्यागराज नारायण इनावली की पदोन्नति।
अतिरिक्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति केवी.अरविंद को स्थायी न्यायाधीश बनाने की सिफारिश।
त्रिपुरा हाईकोर्ट
अतिरिक्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति बिस्वजीत पालित को स्थायी न्यायाधीश के रूप में मंजूरी।
मद्रास हाईकोर्ट
अतिरिक्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन सेंथिलकुमार और न्यायमूर्ति जी अरुल मुरुगन को स्थायी करने का निर्णय।