Joy Forum 2025 : शाहरुख, सलमान, आमिर ने रियाद में मंच किया साझा; साथ में फिल्म बनाने के दिए संकेत
तीनों सुपरस्टार शुक्रवार को जॉय फोरम 2025 के एक सत्र के दौरान मंच पर एक साथ नजर आए
बॉलीवुड के प्रतिष्ठित तीन खान- शाहरुख, सलमान और आमिर ने सऊदी अरब के रियाद में एक कार्यक्रम में एक साथ मंच साझा किया। तीनों ने अपने लंबे स्टारडम, मित्रता और पिछले तीन दशकों में हिंदी सिनेमा में अपनी यात्रा के बारे में खुलकर बातचीत की।
इन तीनों अभिनेताओं का एकसाथ मंच पर आने को एक दुर्लभ अवसर माना जा रहा है। तीनों सुपरस्टार शुक्रवार को जॉय फोरम 2025 के एक सत्र के दौरान मंच पर एक साथ नजर आए। अपने खास हास्यबोध और दो-टूक बातचीत के लिए मशहूर सलमान ने स्टारडम की बात को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि उन तीनों ने कभी खुद को "स्टार" नहीं माना। हममें से कोई भी खुद को स्टार नहीं कहता। कुछ पत्रकार 'सलमान खान, स्टार' या 'आमिर खान, सुपर-डुपर स्टार' लिख सकते हैं, लेकिन हम इसमें बिल्कुल विश्वास नहीं करते।
घर पर हम भी बाकियों की तरह ही हैं। मेरे पिता और मां अब भी मुझ पर चिल्लाते हैं। हम जिन लोगों के साथ काम करते हैं- निर्देशक, डीओपी (मुख्य फोटाग्राफर), लेखक - और दर्शक ही हमें वो बनाते हैं जो हम हैं। ये वही लोग हैं जो मेरे जैसे औसत दर्जे के लोगों को पर्दे पर वैसा बनाते हैं जैसा आप देखते हैं।" शाहरुख के अनुसार, स्टारडम प्रशंसकों के साथ उनके भावनात्मक जुड़ाव के कारण है।
शाहरुख ने कहा कि आमिर बेहद व्यवस्थित हैं, जैसा कि उन्हें कहा जाता है, परफेक्शनिस्ट। कोई भी कहानी कहने के लिए वह कड़ी मेहनत करते हैं। सलमान का भी काम करने का अपना स्वतंत्र तरीका है, क्योंकि यह दिल से आता है। मैं इन दोनों को मिलाने की कोशिश करता हूं। शायद यह हमारी संस्कृति है या शायद हम भारत से हैं, कहानी चाहे जो भी हो, कहीं न कहीं एक पारिवारिक जुड़ाव होता है। अगर मैं अच्छा आदमी, बुरा आदमी, खुश आदमी, गरीब आदमी या अमीर आदमी, जो भी किरदार निभा रहा हूं, मुझे लगता है कि इसका सांस्कृतिक हिस्सा और भावनात्मक जुड़ाव भाषा और मंच की सीमाओं से परे है।
आमिर ने बताया कि कैसे नियति और समय ने उनके करियर को आकार दिया और कहा कि यह बताना असंभव है कि "हम कैसे और क्यों स्टार बने"। आमिर(60) ने कहा कि शायद हम तीनों ही भाग्यशाली थे कि हम भारत में पैदा हुए, जहां हम हिंदी सिनेमा का हिस्सा बन सके। अगर हम कहीं और पैदा हुए होते, तो हम यहां नहीं होते।" इस सेशन के सबसे चर्चित पलों में से एक में, सलमान ने बताया कि वह और आमिर दोनों ही फिल्मी परिवारों से हैं। यहां मौजूद शाहरुख खान फिल्मी परिवार से नहीं हैं।
इस पर शाहरुख ने जवाब दिया, "सलमान, मुझे माफ करना, लेकिन मैं भी एक फिल्मी परिवार से हूं। सलमान का परिवार मेरा परिवार है। आमिर का परिवार मेरा परिवार है। आमिर ने मजाकिया लहजे में कहा कि अब आपको पता चल गया होगा कि शाहरुख स्टार क्यों हैं," इस बात पर दर्शकों ने तालियां बजाईं। आमिर ने यह भी कहा कि उन तीनों में से, वह शायद "सबसे ज्यादा अनिच्छुक स्टार" हैं। शाहरुख ने बाद में तीनों के एक साथ काम करने का संकेत दिया।