मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

John Bolton Home Search : एफबीआई का बड़ा कदम, पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन के घर की ली तलाशी

एफबीआई ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन के आवास की तलाशी ली
Advertisement

John Bolton Home Search : अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई गोपनीय दस्तावेज रखने संबंधी जांच के तहत पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जॉन बोल्टन के मैरीलैंड स्थित आवास की तलाशी ले रही है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बोल्टन और ‘व्हाइट हाउस' के प्रवक्ता से मामले में कोई जवाब नहीं मिला। बोल्टन का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने भी फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की। बोल्टन, ट्रंप की पिछली सरकार के दौरान 17 महीनों तक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे थे।

Advertisement

ईरान, अफगानिस्तान और उत्तर कोरिया को लेकर उनके और ट्रंप के बीच मतभेद रहा। ट्रंप के पिछले प्रशासन ने बोल्टन की एक किताब के प्रकाशन को रोकने की असफल कोशिश की थी, जिसमें गोपनीय जानकारी होने का आरोप लगाया गया था।

इस साल राष्ट्रपति पद संभालने के पहले ही दिन ट्रंप ने बोल्टन समेत चार दर्जन से ज़्यादा पूर्व खुफिया अधिकारियों की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी। बोल्टन उन तीन पूर्व अधिकारियों में शामिल थे जिनकी सुरक्षा मंजूरी ट्रंप ने इस साल की शुरुआत में रद्द कर दी थी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsFBIformer national security adviserHindi NewsJohn BoltonJohn Bolton manhuntlatest newsUS Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार