मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Jodhpur Road Accident : सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकराया टैंपो ट्रैवलर, हादसे में 15 लोगों की मौत

CM भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर जताया शोक
Advertisement

राजस्थान के जोधपुर जिले में फलोदी के पास रविवार रात एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों के अनुसार हादसे में मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस हादसे पर शोक जताया है। पुलिस ने बताया कि यह हादसा भारतमाला राजमार्ग पर मतोड़ा गांव के पास हुआ।

यात्रियों को लेकर जोधपुर की ओर आ रहा एक टैंपो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गया। जोधपुर के पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश ने कहा कि इस हादसे में 15 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले प्राथमिक उपचार के लिए ओसियां के अस्पताल ले जाया गया और बाद में जोधपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार पीड़ित जोधपुर के सूरसागर इलाके के निवासी थे और बीकानेर के पास कोलायत में कपिल मुनि आश्रम में पूजा-अर्चना करने के बाद लौट रहे थे।

Advertisement

सभी शवों को ओसियां के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा कि फलोदी के मतोडा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए।

प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 'एक्स' पर लिखा कि मुझे पटना में अभी समाचार मिला है कि फलोदी के मतोडा में सड़क हादसे में 18 लोगों की मृत्यु हुई है। यह सुनकर मन बेहद दुखी है। मैं ईश्वर से सभी दिवंगतों को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं उनके परिजनों को हिम्मत देने तथा घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

Advertisement
Tags :
Ashok GehlotBhajanlal SharmaBharatmala HighwayDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsJodhpur NewsJodhpur Road Accidentlatest newsRajasthan Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments