मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पटना साहिब में सुशोभित होगा ‘जोड़े साहिब’, दिल्ली से यात्रा आज

केंद्रीय मंत्री पुरी ने सौंपीं श्री गुरु गोबिंद सिंह और माता साहिब कौर की पवित्र पादुकाएं
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी अपनी पत्नी एवं परिजन के साथ अरदास करते हुए। -ट्रिन्यू
Advertisement

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और उनकी पत्नी माता साहिब कौर जी के पवित्र पादुकाओं ‘जोड़े साहिब’ को तख्त श्री पटना साहिब ले जाने के लिए बृहस्पतिवार को दिल्ली स्थित गुरुद्वारा मोती बाग से ‘चरण सुहावे गुरु चरण यात्रा’ शुरू होगी। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का परिवार करीब 300 साल से ‘जोड़ साहिब’ की सेवा कर रहा था। उन्होंने यह विरासत, गुरु गोबिंद सिंह जी के जन्म स्थान पटना साहिब में स्थापित करने के लिए बुधवार को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को सौंपी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर कहा, ‘मेरी कामना है कि गुरु चरण यात्रा के साथ श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और माता साहिब कौर जी के महान आदर्शों से हमारा जुड़ाव और गहरा हो। यह यात्रा जहां-जहां से गुजरेगी, वहां के लोगों से मेरा आग्रह है कि वे पवित्र ‘जोड़े साहिब’ के दर्शन करने अवश्य आएं।’

हरदीप पुरी के चचेरे भाई जसमीत सिंह पुरी ‘जोड़े साहिब’ के संरक्षक थे। उनके निधन के बाद परिवार ने इन्हें संस्थागत रूप देने का निर्णय लिया। बुधवार को इन्हें गुरुद्वारा मोती बाग में रखा गया। इस मौके पर विशेष कीर्तन समागम का आयोजन किया गया। गुरु चरण यात्रा बृहस्पतिवार को गुरुद्वारा मोती बाग से शुरू होकर रात तक फरीदाबाद पहुंचेगी। इसके बाद 24 अक्तूबर को यह फरीदाबाद से आगरा, 25 को बरेली, 26 को महंगापुर, 27 को लखनऊ, 28 को कानपुर, 29 को प्रयागराज, 30 को वाराणसी होते हुए सासाराम जाएगी; 31 को यह गुरुद्वारा गुरु का बाग पटना साहिब पहुंचेगी। एक नवंबर की सुबह तख्त श्री पटना साहिब पहुंचकर यात्रा पूरी होगी।

Advertisement

‘जोड़े साहिब’ को पटना में सुरक्षित रखने का निर्णय हाल ही में सिख नेताओं की एक विशेष समिति द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया था।

Advertisement
Show comments