मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

JNUSU Students Union Election : जेएनयू कैंपस में चुनावी जोश, छात्र चुन रहे अपना केंद्रीय पैनल

जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान जारी
Advertisement

JNUSU Students Union Election : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान जारी है जिसमें छात्र नए केंद्रीय पैनल का चुनाव करेंगे। मतदान सुबह नौ बजे शुरू हुआ और शाम साढ़े पांच बजे तक जारी रहेगा। दोपहर एक बजे से ढाई बजे तक ‘ब्रेक' रहेगा।

चुनाव समिति के अनुसार, मतगणना रात नौ बजे शुरू होगी और अंतिम परिणाम छह नवंबर को घोषित किए जाएंगे। केंद्रीय पैनल के चार प्रमुख पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के लिए 20 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चुनाव में वामपंथी छात्र संगठनों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना है।

Advertisement

वामपंथी मोर्चे में ‘ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन' (आइसा), ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया' (एसएफआई) और ‘डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन' (डीएसएफ) शामिल हैं। उसने अध्यक्ष पद के लिए अदिति मिश्रा, उपाध्यक्ष पद के लिए किझाकूट गोपिका बाबू, महासचिव पद के लिए सुनील यादव और संयुक्त सचिव पद के लिए दानिश अली को मैदान में उतारा है।

एबीवीपी के पैनल में विकास पटेल (अध्यक्ष पद के उम्मीदवार), तान्या कुमारी (उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार), राजेश्वर कांत दुबे (महासचिव पद के उम्मीदवार) और अनुज (संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार) शामिल हैं। इसने ‘प्रदर्शन और राष्ट्रवाद' के विषय पर प्रचार किया है जबकि वामपंथी धड़े ने समावेशिता, सुलभता और छात्र कल्याण पर ज़ोर दिया है।

चुनाव समिति के अनुसार, इस वर्ष लगभग 9,043 छात्र मतदान के पात्र हैं। पिछले वर्ष आइसा के नीतीश कुमार ने अध्यक्ष पद जीता था जबकि एबीवीपी के वैभव मीणा ने संयुक्त सचिव पद हासिल किया था।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsJawaharlal Nehru University Students UnionJNUSU Students Union Electionlatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments