J&K News : डोडा में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, राइफल और गोला-बारूद बरामद; अभियान जारी
अभी तक इस बरामदगी के संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है
Advertisement
J&K News : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के घने जंगल में रविवार को एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ कर एक राइफल और गोला-बारूद बरामद किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने थाथरी के भल्लारा वन क्षेत्र में संयुक्त रूप से अभियान चलाया।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान जंगल के अंदर एक ठिकाने से एक राइफल, उसकी दो मैगजीन और 20 राउंड बरामद किए गए। अंतिम सूचना मिलने तक अभियान जारी था। अभी तक इस बरामदगी के संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

