J&K Anti-Terrorism Operation : कुलगाम घाटी में खामोशी से लड़ी जा रही जंग, आतंक के खिलाफ तीसरे दिन भी जारी ऑपरेशन
J&K Anti-Terrorism Operation : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवाद रोधी अभियान रविवार को तीसरे दिन भी जारी है। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘रविवार सुबह से रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है और मुठभेड़ तीसरे दिन भी जारी है।''
उन्होंने कहा कि सुरक्षाबल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए ड्रोन समेत सभी साधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। दक्षिण कश्मीर जिले के अखल में वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी।
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम दोनों ओर से शुरुआती गोलीबारी के बाद रात में अभियान रोक दिया गया था तथा आतंकवादियों पर घेरा कसते हुए अतिरिक्त सुरक्षाबल इलाके में भेजे गए।
उन्होंने कहा कि शनिवार सुबह फिर से गोलीबारी शुरू हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके सगंठन का पता लगाया जा रहा है तथा अभियान अब भी जारी है।