ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Jind News : जींद में नाबालिग से रेप... खेल-तमाशा करने वाला जिस घर में रूका, उसी की बेटी को बनाया हवस का शिकार

Jind News : जींद में नाबालिग से रेप... खेल-तमाशा करने वाला जिस घर में रूका, उसी की बेटी को बनाया हवस का शिकार
Advertisement

जसमेर मलिक/जींद, 3 अप्रैल (हमारे प्रतिनिधि)

Jind Crime News : जींद जिले के अलेवा थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोपी गांव में साइकिल चलाने का खेल करता था और जिस गांव में रूका हुआ था, वहीं एक व्यक्ति की नाबालिग बेटी के साथ छह माह से रेप कर रहा था।

Advertisement

पुलिस ने युवक के खिलाफ रेप, पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने बताया कि उनके गांव में पिछले काफी समय से उझाना का गुरदेव खेल तमाशा करने के लिए आता रहता था।

पुलिस ने बताया कि वह साइकिल चलाने का खेल करता था। जिस जगह पर खेल होता, उनका घर नजदीक ही है, इसलिए शुरूआत में चाय-पानी के लिए आ जाता। जान-पहचान होने के बाद वह उनके घर पर ही रूकने लगा। रात को परिवार के लोग सो जाते तो उसकी 15 वर्षीय बेटी को डरा-धमकाकर उसके साथ रेप किया।

पिछले छह माह से वह लगातार उसकी बेटी का रेप कर रहा था। उसकी बेटी विरोध करती तो आरोपी परिवार के लोगों को मारने की धमकी देता था। उसकी बेटी ने परिवार के लोगों को पूरे घटनाक्रम के बारे में बता दिया। इसके बाद वह बेटी के साथ थाना में पहुंचे और शिकायत दी। पुलिस ने उझाना निवासी गुरुदेव उर्फ मक्खन के खिलाफ रेप, पॉक्सो एक्ट, धमकी देने का मामला दर्ज किया है।

Advertisement
Tags :
Crime against womenDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi NewsJind Crime Newsjind newsJind Rape Caselatest newsWomen Crimeदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार