Jind News: जींद में दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवकों की मौत, तीन गंभीर घायल
जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 12 मई
Jind News: जींद-कैथल स्टेट हाईवे पर शामदो गांव के समीप हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज़ रफ्तार आई ट्वेंटी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान 22 वर्षीय अमित निवासी सेक्टर 11, जींद और सन्नी, निवासी जींद के रूप में हुई है। दोनों युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं, जुलानी निवासी हरदीप, किठाना निवासी अजय और नगूरा निवासी हिमांशु ऊर्फ हैप्पी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत जींद के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार नगूरा से किठाना की ओर जा रही थी। शामदो गांव के पास चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और कार सीधी जाकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे सभी युवक घायल हो गए।
सूचना मिलते ही अलेवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जींद के सिविल अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाया जा रहा है कि हादसे के पीछे तेज़ रफ्तार, नींद या तकनीकी खराबी में से क्या कारण था। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।