Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Jind News : तंग आई जींद की छात्राओं ने सुरक्षा अधिकारी के खिलाफ दी पुलिस को शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला

एक बाहरी युवक द्वारा बार-बार परेशान किए जाने के बाद दो छात्राओं ने दर्ज करवाई शिकायत
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जींद की सीआरएसयू, जिसकी दो छात्राओं ने यूनिवर्सिटी के सुरक्षा अधिकारी के खिलाफ शिकायत दी है। हप्र
Advertisement

जसमेर मलिक/जींद, 1 मई (हमारे प्रतिनिधि)

Jind News : जींद की सीआरएसयू कैंपस में भी छात्राएं बाहरी तत्वों से महफूज नहीं। यही नहीं, छात्राओं को यूनिवर्सिटी के सुरक्षा अधिकारी पर भी भरोसा नहीं रहा है। यूनिवर्सिटी की दो छात्राओं को एक बाहरी युवक द्वारा बार-बार परेशान किए जाने के मामले में यूनिवर्सिटी के सुरक्षा अधिकारी ने कार्रवाई नहीं की, तो बृहस्पतिवार को दोनों छात्राओं ने यूनिवर्सिटी की पुलिस चौकी में यूनिवर्सिटी के सुरक्षा अधिकारी के खिलाफ ही शिकायत कर दी। इससे मामला काफी तूल पकड़ गया है। इस मामले में यूनिवर्सिटी की छात्राएं शुक्रवार को प्रदर्शन भी कर सकती हैं।

Advertisement

इस बड़े मामले के अनुसार यूनिवर्सिटी की दो छात्राओं को यूनिवर्सिटी से बाहर का युवक लगातार परेशान कर रहा है। इस युवक की हिम्मत इतनी बढ़ गई कि वह एक दिन तो एक छात्रा के घर तक पहुंच गया। बाहरी युवक से परेशान आई छात्राओं ने कुछ दिन पहले यूनिवर्सिटी में आए इस युवक के बारे में यूनिवर्सिटी के सुरक्षा अधिकारी प्रो जसवीर सूरा को जानकारी दी। छात्राओं की मानें तो उन्हें परेशान करने वाले इस बाहरी युवक को यूनिवर्सिटी में बैठाया भी गया था, लेकिन उसे न तो पुलिस के हवाले किया गया, और न ही छात्राओं की शिकायत को यूनिवर्सिटी पुलिस चौकी के पास जरूरी कार्रवाई के लिए भेजा गया। इससे छात्राएं बेहद तंग आ गई।

तंग आई छात्राओं ने सुरक्षा अधिकारी के खिलाफ दी पुलिस को शिकायत

यूनिवर्सिटी से बाहर के एक युवक द्वारा बार-बार परेशान किए जाने से तंग आई छात्राओं ने बृहस्पतिवार को यूनिवर्सिटी की पुलिस चौकी में जाकर खुद यूनिवर्सिटी के सुरक्षा अधिकारी प्रो जसवीर सूरा के खिलाफ ही शिकायत दर्ज करवा दी। अपनी शिकायत में छात्राओं ने कहा कि उन्हें एक बाहरी युवक लगातार परेशान कर रहा है। इसके बारे में यूनिवर्सिटी के सुरक्षा अधिकारी को उन्होंने शिकायत की थी, लेकिन सुरक्षा अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की।

छात्राओं ने कहा कि अगर उनके साथ यूनिवर्सिटी केंपस में या बाहर कुछ होता है, तो उसके लिए जिम्मेदार उस युवक के साथ-साथ खुद यूनिवर्सिटी के सुरक्षा अधिकारी प्रो जसवीर सूरा भी होंगे। यूनिवर्सिटी पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई सुलतान सिंह ने छात्राओं द्वारा इस तरह की शिकायत किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जिस युवक पर छात्राओं ने उन्हें यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर और बाहर परेशान किए जाने के आरोप लगाए हैं, उसे बुलाया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। जहां तक यूनिवर्सिटी के सुरक्षा अधिकारी के खिलाफ छात्राओं ने शिकायत दी है, उसमें छात्राओं को मामला यूनिवर्सिटी के वीसी और रजिस्ट्रार के सामने रखने को कहा गया है।

विवादों से पुराना नाता है प्रो सूरा का

जींद की सीआरएसयू के प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष प्रो जसवीर सूरा की कार्यप्रणाली विवादों के घेरे में है। उनका विवादों से पुराना नाता है। यूनिवर्सिटी के प्रबंधन विभाग में पीएचडी में हुए दाखिलों से जुड़े कथित घोटाले में भी उनका नाम शिकायत में आया हुआ है, जिसकी जांच 3 सदस्यीय कमेटी कर रही है।

Advertisement
×