Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Jharkhand Accident : 150 फुट गहरी खुली खदान में गिरा 4 लोगों को ले जा रहा वाहन, बचाव अभियान जारी

वाहन में सवार लोगों को बचाने के लिए स्थानीय गोताखोरों को तैनात किया गया है
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Jharkhand Accident : झारखंड के धनबाद जिले में शुक्रवार को भूस्खलन के कारण एक वैन 150 फुट गहरी खुली खदान में गिर गई। वाहन में कम से कम 4 लोग सवार थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

रामकनाली पुलिस थाना क्षेत्र में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) एरिया-4 स्थित खुली खदान के पास कई मकान और कुछ अस्थायी ढांचे भी ढह गए। हालांकि, घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। धनबाद जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। वाहन में सवार लोगों को बचाने के लिए स्थानीय गोताखोरों को तैनात किया गया है।

Advertisement

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम को भी बुलाया गया है। बाघमारा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि एक वैन खुली खदान में खड़ी थी। वाहन में चार से पांच लोग सवार थे।

अचानक भूस्खलन होने के कारण वैन खदान की तलहटी में जमा पानी में गिर गई। बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। वैन में सवार लोगों की सटीक संख्या का पता तभी चल सकेगा जब उन्हें पानी से बाहर निकाला जाएगा।

Advertisement
×