ज्वेलर को बंधक बना 2 किलो सोना, 20 किलो चांदी लूटी
उनभ अग्िनहोत्री/हप्र
जीरकपुर, 11 जुलाई
चंडीगढ़ के पास मोहाली के ढकाेली में शुक्रवार को दो लुटेरे गोविंद ज्वेलर्स नामक दुकान से सोने-चांदी के करोड़ों रुपये के आभूषण लूट कर फरार हो गये। हर्मिटेज पार्क सोसाइटी के पास स्थित गोविंद ज्वेलर्स के मालिक सुरिंदर क्वात्रा ने बताया कि सुबह करीब 11:15 बजे मोटरसाइकिल पर आये दो युवकों ने सोने की चेन दिखाने को कहा। उन्होंने डिजाइन पसंद न आने की बात कहकर ग्राउंड फ्लोर पर दुकान और पहली मंजिल पर वर्कशॉप भी देखी, फिर थोड़ी देर बाद वापस आने की बात कहकर चले गए। क्वात्रा ने बताया, करीब एक घंटे बाद दोनों वापस आये और चेन दिखाने के बहाने उन्हें पहली मंजिल पर ले गए। वहां उन्हें बंधक बनाकर दुकान से दो किलो सोने और बीस किलो चांदी के आभूषण लूट लिए, जिनकी कीमत करीब 2.25 करोड़ रुपये है। क्वात्रा के अनुसार, लुटेरों की जेब में बंदूक थी और उन्होंने शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी। वह पंद्रह से बीस मिनट तक शोरूम में रहे और जाते समय सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए। क्वात्रा के बेटे गोविंद ने उनके पिता बड़ी मुश्किल से पहली मंजिल से नीचे उतरे और उन्हें लूट की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी।
दिनदहाड़े लूट की वारदात के बाद जीरकपुर के एसपी जसपिंदर सिंह गिल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि लूटे गए सामान के बारे में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।