Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

JEE Main Result: जेईई मेन परिणाम घोषित, 24 छात्रों ने हासिल किया परफेक्ट 100

JEE Main Result: राजस्थान इस बार सबसे अधिक परफेक्ट स्कोर लाने वाले उम्मीदवारों वाला राज्य बना
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फोटो। iStock
Advertisement

नई दिल्ली, 19 अप्रैल (एजेंसी)

JEE Main Result: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा शनिवार को घोषित इंजीनियरिंग की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन) के परिणाम में 24 परीक्षार्थियों ने पूरे 100 ‘स्कोर' हासिल किए। पूरे 100 ‘स्कोर' हासिल करने वालों में राजस्थान के परीक्षार्थियों की संख्या सबसे अधिक रही। इनमें एक छात्रा भी शामिल है।

Advertisement

जाली दस्तावेजों समेत अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने वाले 110 परीक्षार्थियों के नतीजे रोक दिए गए हैं। इस अहम परीक्षा के दूसरे सत्र में 9.92 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों के अनुसार, एनटीए ‘स्कोर' अंकों के प्रतिशत के समान नहीं, बल्कि सामान्यीकृत ‘स्कोर' है। उन्होंने बताया कि एनटीए ‘स्कोर' बहु-सत्रीय परीक्षा में सामान्यीकृत ‘स्कोर' होता है और एक सत्र में परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के सापेक्ष प्रदर्शन पर आधारित होता है।

अधिकारियों के अनुसार, प्रत्येक परीक्षार्थी के लिए प्राप्त ‘स्कोर' को 100 से 0 तक के पैमाने पर परिवर्तित किया जाता है। जेईई (मेन) पेपर-एक और पेपर-दो के परिणामों के आधार पर, जेईई (एडवांस्ड) परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को छांटा जाएगा। सफल परीक्षार्थियों को 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में प्रवेश मिलता है।

Advertisement
×