मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

JEE-Main 2026 : एनटीए ने किया साफ, परीक्षा में कैलकुलेटर के उपयोग की नहीं होगी अनुमति

एनटीए, सूचना बुलेटिन में ‘टाइपिंग' की गलती और असुविधा के लिए व्यक्त करता है खेद
Advertisement

JEE-Main 2026 : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने स्पष्ट किया है कि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा ‘जेईई-मेन' में कैलकुलेटर के उपयोग की अनुमति नहीं होगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एजेंसी ने कहा कि इस संबंध में सूचना बुलेटिन में अद्यतन की गई जानकारी में ‘टाइपिंग' की गलती थी और उसे ठीक कर दिया गया है।

एक वरिष्ठ एनटीए अधिकारी ने कहा कि जेईई-मेन 2026 के सूचना बुलेटिन में यह कहा गया था कि कंप्यूटर-आधारित जांच (सीबीटी) के दौरान ऑनस्क्रीन मानक कैलकुलेटर उपलब्ध होगा। हालांकि, यह विशेषता ‘जेनेरिक टेस्ट कंडक्टिंग प्लेटफॉर्म' का हिस्सा है।

Advertisement

एनटीए द्वारा आयोजित जेईई (मेन) पर लागू नहीं होता, क्योंकि किसी भी रूप में कैलकुलेटर का उपयोग करने की इजाजत नहीं है। संशोधित बुलेटिन अपलोड कर दिया गया है और अभ्यर्थियों को इसे डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है।

एनटीए, सूचना बुलेटिन में ‘टाइपिंग' की गलती और अभ्यर्थियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है। वर्ष 2026 ‘जेईई-मेन' परीक्षा का पहला चरण 21 से 30 जनवरी तक, जबकि दूसरा चरण एक से 10 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsJEE-MainJEE-Main 2026latest newsNational Examination Agencyदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments