JEE Advanced Results : जेईई-एडवांस्ड के नतीजे घोषित, रजीत गुप्ता ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा में किया टॉप
JEE Advanced Results : जेईई-एडवांस्ड के नतीजे घोषित, रजीत गुप्ता ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा में किया टॉप
Advertisement
नई दिल्ली, 2 जून (भाषा)
JEE Advanced Results : दिल्ली जोन के रजित गुप्ता ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस में शीर्ष रैंक हासिल किया है। इस इम्तिहान के परिणाम सोमवार को घोषित किए गए।
Advertisement
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “18 मई को आयोजित जेईई (एडवांस्ड) में पेपर एक और दो दोनों में कुल 1,80,422 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा में 54,378 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।" उन्होंने कहा, "कुल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में से 9404 छात्राएं हैं।"
Advertisement
आईआईटी दिल्ली जोन के रजित गुप्ता कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) में शीर्ष स्थान पर हैं। उन्हें 360 में से 332 अंक मिले हैं। आईआईटी खड़गपुर जोन की देवदत्ता माझी शीर्ष रैंक हासिल करने वाली महिला अभ्यार्थी हैं। उन्होंने 360 में से 312 अंक तथा सीआरएल में 16वां स्थान प्राप्त किया।
Advertisement
×