मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

JD Vance India Visit : PM मोदी और जेडी वेंस की हुई मुलाकात, भारत-अमेरिका संबंधों को और आगे बढ़ाने के तरीकों पर की चर्चा 

भारत और अमेरिका अब द्विपक्षीय व्यापार समझौता करने के लिए बातचीत कर रहे हैं
Advertisement
नई दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा)

JD Vance India Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए चल रही वार्ता की पृष्ठभूमि में सोमवार को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ बातचीत की। दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका वैश्विक रणनीतिक संबंधों को और विस्तार करने के तौर-तरीकों के साथ-साथ अमेरिका की व्यापार नीति पर भारत की चिंताओं पर भी चर्चा की।

इस भेंटवार्ता के बाद, प्रधानमंत्री मोदी वेंस, उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा चिलुकुरी तथा उपराष्ट्रपति के साथ आए वरिष्ठ अमेरिकी सरकारी अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल के लिए रात्रिभोज आयोजित करेंगे। वेंस और उनका परिवार सप्ताहांत इटली की यात्रा करने के बाद चार दिवसीय भारत यात्रा पर आज सुबह दिल्ली पहुंचे।

Advertisement

वह 2013 में जो बाइडेन की नई दिल्ली यात्रा के बाद पिछले 12 वर्षों में भारत की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैं। वेंस की यह पहली भारत यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत समेत लगभग 60 देशों के खिलाफ व्यापक शुल्क व्यवस्था लगाने और फिर उसे स्थगित करने के कुछ सप्ताह बाद हो रही है।

भारत और अमेरिका अब द्विपक्षीय व्यापार समझौता करने के लिए बातचीत कर रहे हैं, जिसमें शुल्क और बाजार पहुंच समेत विभिन्न मुद्दों के समाधान की उम्मीद है। वेंस और उनका परिवार जयपुर और आगरा भी जा रहे हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsJD VanceJD Vance PM Modi dinnerlatest newsPM ModiPM Modi Narendra Modipresident Donald TrumpPrime Minister Narendra ModiUS Vice President JD Vanceदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments