Jaya Bachchan : 'भाजपा के कई नेता केवल PM मोदी के नाम पर जीतते हैं चुनाव'...जानें क्यों जया बच्चन ने कही ऐसी बात
नई दिल्ली, 19 मार्च (भाषा)
नेता लोकप्रियता के मामले में क्या फिल्म अभिनेताओं की बराबरी कर सकते हैं, इस सवाल पर अभिनेत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जया बच्चन ने ‘‘नहीं'' में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ‘‘तब तक नहीं जब तक आप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी न हों।''
इंडिया टीवी द्वारा आयोजित ‘शी' कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए जानीमानी अभिनेत्री जया बच्चन ने कहा कि भाजपा के कई नेता सिर्फ मोदी के नाम की वजह से चुनाव जीतते हैं। मैं इस बात को बहुत दृढ़ता से महसूस करती हूं। मैं विपक्ष में हूं, लेकिन तथ्य यह है कि सत्ताधारी पार्टी के नेता, चाहे वे फिल्म अभिनेता हों या अन्य, सिर्फ नरेन्द्र मोदी के नाम की वजह से विजयी होते हैं, न कि अपनी राजनीतिक क्षमता की वजह से। जया ने फिल्मी सितारों के राजनीति में आने के बारे में भी विस्तार से बात की।
उन्होंने कहा कि हो सकता है कि एक अभिनेता बनने और सफलता पाने के बाद, आप जनता के लिए कुछ करना चाहते हों। अगर आज कोई नेता खड़ा होता है, तो कृपया मुझे यह कहने के लिए माफ करें, लेकिन आपको देखने चार आदमी भी नहीं आएंगे जब तक कि आप एक जाने-माने व्यक्ति न हों। हालांकि, अगर कोई छोटा सा कलाकार भी है तो लोग उसे देखने आएंगे।
वे आपको वोट दें या नहीं, यह उन पर निर्भर करता है, लेकिन वे आपको देखने जरूर आएंगे। राजनीति में लोग चाहते हैं कि भीड़ जुटे और उन्हें सुने, लेकिन पहले जरूरी है कि जनता आपको देखने आए और उसके बाद ही वे आपको सुन सकते हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या नेता कभी अभिनेताओं की लोकप्रियता की बराबरी कर सकते हैं, बच्चन ने जवाब दिया, ‘‘नहीं। जब तक कि आप नरेन्द्र मोदी न हों।