हादसे के 11 दिन बाद जिंदगी की जंग हारे जवंदा
पंजाबी गायक एवं अभिनेता राजवीर जवंदा (35) का बुधवार सुबह निधन हो गया। शिमला जाते हुए बद्दी के पास 27 सितंबर को बाइक हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद वह 11 दिन से मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में वह जीवन रक्षक प्रणाली पर थे। उनके सिर और रीढ़ में गंभीर चोटें आईं थीं और हार्ट अटैक भी हुआ था। फोर्टिस अस्पताल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘व्यापक चिकित्सा सहायता और न्यूरोसर्जरी टीमों द्वारा निरंतर निगरानी के बावजूद आज सुबह उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया और उनकी मृत्यु हो गई।’
जवंदा के निधन का पता चलते ही कई कलाकार अस्पताल पहुंचे। गुरप्रीत घुग्गी, गुग्गू गिल, दर्शन औलख सहित कई कलाकारों और राजनेताओं ने उनके निधन पर दुःख व्यक्त किया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘पंजाबी संगीत जगत का यह सितारा हमेशा के लिए ओझल हो गया है। कम उम्र में अपने गानों से लोगों के दिलों पर राज करने वाले राजवीर जवंदा की आवाज हमेशा गूंजती रहेगी।’ पंजाबी कलाकार घुग्गी ने कहा, ‘मौत जीत गई जवंदा हार गया, कैसे भुलाएंगे तुझे छोटे भाई!’
लुधियाना में जगराओं के पास कोठे पोना गांव के रहने वाले जवंदा पंजाब की संस्कृति से जुड़े अपने गीतों के लिए लोकप्रिय थे। उन्होंने ‘सिंघपुरा’, ‘मुंडा प्यारा’ और ‘जट्ट दी जमीन’ जैसे कई गीतों से लाखों संगीत प्रेमियों के दिलों में जगह बनाई थी। उन्होंने कुछ पंजाबी फिल्मों में अभिनय भी किया था।
उनके पार्थिव शरीर को मोहाली सेक्टर-71 स्थित उनके घर और फिर पोस्टमार्टम के लिए मोहाली सिविल अस्पताल ले जाया गया। उनका अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे उनके पैतृक गांव में किया जाएगा।
गायक कंवर ग्रेवाल, रेशम अनमोल, अभिनेता बीएन शर्मा, मलकियत रौनी, करमजीत अनमोल और गायिका रुपिंदर हांडा समेत कई कलाकारों ने अस्पताल पहुंचकर दुख जताया।