Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हादसे के 11 दिन बाद जिंदगी की जंग हारे जवंदा

पंजाबी कलाकारों व नेताओं ने जताया दुख, आज पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मोहाली स्थित गायक राजवीर जवंदा (इनसेट : फाइल फोटो) के घर शोक जताने पहुंचीं अनेक हस्तियां। -विक्की
Advertisement

पंजाबी गायक एवं अभिनेता राजवीर जवंदा (35) का बुधवार सुबह निधन हो गया। शिमला जाते हुए बद्दी के पास 27 सितंबर को बाइक हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद वह 11 दिन से मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में वह जीवन रक्षक प्रणाली पर थे। उनके सिर और रीढ़ में गंभीर चोटें आईं थीं और हार्ट अटैक भी हुआ था। फोर्टिस अस्पताल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘व्यापक चिकित्सा सहायता और न्यूरोसर्जरी टीमों द्वारा निरंतर निगरानी के बावजूद आज सुबह उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया और उनकी मृत्यु हो गई।’

जवंदा के निधन का पता चलते ही कई कलाकार अस्पताल पहुंचे। गुरप्रीत घुग्गी, गुग्गू गिल, दर्शन औलख सहित कई कलाकारों और राजनेताओं ने उनके निधन पर दुःख व्यक्त किया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘पंजाबी संगीत जगत का यह सितारा हमेशा के लिए ओझल हो गया है। कम उम्र में अपने गानों से लोगों के दिलों पर राज करने वाले राजवीर जवंदा की आवाज हमेशा गूंजती रहेगी।’ पंजाबी कलाकार घुग्गी ने कहा, ‘मौत जीत गई जवंदा हार गया, कैसे भुलाएंगे तुझे छोटे भाई!’

Advertisement

लुधियाना में जगराओं के पास कोठे पोना गांव के रहने वाले जवंदा पंजाब की संस्कृति से जुड़े अपने गीतों के लिए लोकप्रिय थे। उन्होंने ‘सिंघपुरा’, ‘मुंडा प्यारा’ और ‘जट्ट दी जमीन’ जैसे कई गीतों से लाखों संगीत प्रेमियों के दिलों में जगह बनाई थी। उन्होंने कुछ पंजाबी फिल्मों में अभिनय भी किया था।

Advertisement

उनके पार्थिव शरीर को मोहाली सेक्टर-71 स्थित उनके घर और फिर पोस्टमार्टम के लिए मोहाली सिविल अस्पताल ले जाया गया। उनका अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे उनके पैतृक गांव में किया जाएगा।

गायक कंवर ग्रेवाल, रेशम अनमोल, अभिनेता बीएन शर्मा, मलकियत रौनी, करमजीत अनमोल और गायिका रुपिंदर हांडा समेत कई कलाकारों ने अस्पताल पहुंचकर दुख जताया।

Advertisement
×