मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Jaswinder Bhalla Death: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर हास्य अभिनेता जसविंदर भल्ला का निधन

Jaswinder Bhalla Death: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर हास्य अभिनेता जसविंदर भल्ला का 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे लंबे समय से दर्शकों के बीच अपनी हास्य प्रतिभा और सामाजिक व्यंग्य से खास पहचान बनाए हुए थे।...
जसविंदर भल्ला की फाइल फोटो।
Advertisement

Jaswinder Bhalla Death: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर हास्य अभिनेता जसविंदर भल्ला का 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे लंबे समय से दर्शकों के बीच अपनी हास्य प्रतिभा और सामाजिक व्यंग्य से खास पहचान बनाए हुए थे।

जानकारी के अनुसार, भल्ला ने शुक्रवार तड़के मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से पूरे पंजाब समेत फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

Advertisement

जसविंदर भल्ला ने तीन दशकों से अधिक समय तक पंजाबी सिनेमा और रंगमंच पर अपनी अदाकारी से लोगों को हंसाया और सोचने पर मजबूर किया। उनका नाम हास्य, व्यंग्य और तीखे सामाजिक संदेशों के लिए जाना जाता रहा।

उनके चाहने वालों का कहना है कि भल्ला केवल कलाकार नहीं थे, बल्कि पंजाबी संस्कृति और समाज के जीवंत प्रतीक थे, जिन्होंने अपनी भूमिकाओं के जरिए हर वर्ग के लोगों के दिलों में जगह बनाई।

उनका अंतिम संस्कार शनिवार दोपहर 12 बजे मोहाली के बलोंगी श्मशान घाट पर किया जाएगा। परिवार, मित्रों और हजारों प्रशंसकों के शामिल होने की संभावना है।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsJaswinder Bhalla deathJaswinder Bhalla diesJaswinder Bhalla moviesPunjab film industrypunjab newsPunjabi ActorPunjabi film industryजसविंदर भल्ला का निधनजसविंदर भल्ला की फिल्मेंजसविंदर भल्ला डेथपंजाब फिल्म इंडस्ट्रीपंजाब समाचारपंजाबी अभिनेतापंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीहिंदी समाचार