Japan Academy Film Awards : ‘लापता लेडीज' ने सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म श्रेणी में बनाई जगह, इससे होगा मुकाबला
14 मार्च को जापान अकादमी फिल्म पुरस्कार समारोह के दौरान की जाएगी
Advertisement
मुंबई, 28 जनवरी (भाषा)
Japan Academy Film Awards :किरण राव द्वारा निर्देशित ‘लापता लेडीज' ने 2024 के लिए जापान अकादमी फिल्म पुरस्कार के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म श्रेणी में जगह बनाई है।
Advertisement
एक प्रेस विज्ञप्ति में मंगलवार को कहा गया कि इस श्रेणी में ‘लापता लेडीज' का मुकाबला क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर', योर्गोस लैंथिमोस की ‘पुअर थिंग्स', जोनाथन ग्लेजर की ‘द जोन ऑफ इंटरेस्ट' और एलेक्स गारलैंड की ‘सिविल वॉर' के साथ होगा।
‘लापता लेडीज' पिछले साल अक्टूबर में जापान में रिलीज की गई थी, जिसका अंग्रेजी शीर्षक ‘लॉस्ट लेडीज' रखा गया था। इस श्रेणी में विजेता की घोषणा 14 मार्च को जापान अकादमी फिल्म पुरस्कार समारोह के दौरान की जाएगी।
Advertisement