ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Janhvi Name Story : दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी को कहां से आया था बेटी जाह्नवी के नाम का आइडिया, सौतन की इस बात से हो गई थी इम्प्रेस

Janhvi Name Story : जुदाई में श्रीदेवी ने एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर के साथ शेयर की थी स्क्रीन
Advertisement

चंडीगढ़, 12 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Janhvi Name Story: दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी भले ही इस दुनिया में ना हो, लेकिन अपनी दमदार एक्टिंग व खूबसूरत अदाओं से वह आज भी दर्शकों के दिल में राज करती है। फैंस आज भी उनको भुला नहीं पाए हैं।

Advertisement

मिस्टर इंडिया हो चालबाज, लम्हे या जुदाई हर फिल्म में ही उनके अभिनय की खूब सहारना की गई। 1996 में श्रीदेवी ने भारतीय फिल्म निर्माता बोनी कपूर से शादी रचा ली। शादी के कुछ महीनों बाद 6 मार्च, 1997 को उनकी पहली बेटी जाह्नवी कपूर और फिर तीन साल बाद 5 नवंबर 2000 को दूसरी बेटी खुशी कपूर का जन्म हुआ। मगर, क्या आप जानते हैं कि उन्होंने जाह्नवी का नाम अपनी सौतन के नाम पर रखा है।

दरअसल, साल 1997 में फिल्म जुदाई में श्रीदेवी ने एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर के साथ स्क्रीन शेयर की थी। फिल्म में उर्मीला ने श्रीदेवी की सौतन का किरदार निभाया था। फिल्म में अनिल कपूर ने राज, श्रीदेवी ने काजल और उर्मिला ने जाह्नवी का किरदार निभाया है।

इस बात का जिक्र प्राइम वीडियो की एक ट्रिविया स्टोरी में किया गया है। सेगमेंट में कहा गया है कि इस किरदार का नाम और उसकी मासूमियत श्रीदेवी को इतनी भा गई कि उन्होंने तय कर लिया कि वह अपनी का नाम जाह्नवी ही रखेंगी। जब घर में पहली बेटी का जन्म हुआ तो उन्होंने उसका नाम जाह्नवी ही रखा।

हालांकि श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी ने जब बॉलीवुड में डेब्यू किया तो उनकी मां उनके साथ नहीं रही। साल 2018 में श्रीदेवी का निधन हो गया था और वह जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' का प्रीमियर तक नहीं देख पाई।

Advertisement
Tags :
Bollywood NewsBoney KapoorDainik Tribune newsEntertainment NewsFilmy NewsHindi NewsJanhvi KapoorJanhvi Kapoor Name Storylatest newsSriDeviUrmila Matondkarजाह्नवी कपूरबोनी कपूरश्रीदेवी