Jammu Weather : जम्मू में रात के समय लोगों की आवाजाही पर लगाया गया प्रतिबंध, खराब मौसम बना वजह
जिला मजिस्ट्रेट राकेश मिन्हास ने बीएनएसएस की धारा 163 के तहत जारी किया आदेश
Advertisement
जम्मू में अधिकारियों ने भारी बारिश के बीच किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एहतियाती उपाय के तौर पर रात के समय लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। मंगलवार को एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।
जम्मू के जिला मजिस्ट्रेट राकेश मिन्हास ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत आदेश जारी किया। लगातार बारिश, मौसम संबंधी चेतावनियों और मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए, किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए रात के समय आवाजाही को प्रतिबंधित करना आवश्यक हो गया है।
Advertisement
उन्होंने आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर, किसी भी व्यक्ति द्वारा मंगलवार रात आठ बजे से बुधवार सुबह आठ बजे तक बिना किसी वैध कारण या सक्षम प्राधिकारी की पूर्व अनुमति के रात्रिकालीन आवागमन पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया।
Advertisement