मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Jammu-Srinagar NH : जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर जल्द दौड़ेंगी गाड़ियां, बाढ़-भूस्खलन के कारण बंद हो गई थी सड़कें

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग की बहाली का काम अंतिम चरण में
Advertisement

Jammu-Srinagar NH : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के 250 मीटर लंबे हिस्से की बहाली का काम अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। मूसलाधार बारिश, अचानक बाढ़ और भूस्खलन के बाद कई अवरोधों के कारण यह राजमार्ग 26 अगस्त से बंद है।

हालांकि, 30 अगस्त को इसे कुछ घंटों के लिए यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया था। कुल मिलाकर यह राजमार्ग 13 दिन से बंद है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ उधमपुर में राजमार्ग के बह गए हिस्से को यातायात योग्य बनाने के लिए काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। वहीं, कुछ हिस्से में काम काफी कठिन है क्योंकि वहां राजमार्ग का पुनर्निर्माण किया जाना है।''

Advertisement

अधिकारियों का अनुमान है कि सोमवार रात तक राजमार्ग यातायात के लिए फिर से खुल जाएगा क्योंकि इस पर काम तेजी से जारी है। अधिकारियों ने बताया कि कर्मचारियों ने मुख्य बाधा बन रही छह बड़ी चट्टानों को सफलतापूर्वक विस्फोट करके हटा दिया है और आगे की बाधाओं को दूर करने में मदद के लिए तीन अतिरिक्त चट्टानों की खुदाई भी की है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक बड़ी चुनौती है। हालांकि सड़क साफ होने लगी है और हमें उम्मीद है कि अवरुद्ध राजमार्ग जल्द ही यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।'' इन प्रयासों के बावजूद, रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण रविवार को भूस्खलन प्रभावित 250 मीटर लंबे ‘थार्ड' खंड पर यातायात बहाल करने के एनएचएआई के काम में बाधा उत्पन्न हुई।

यातायात पुलिस के एक परामर्श में कहा गया है, ‘‘जखेनी और बाली नाला के बीच सड़क अवरोधों के कारण राजमार्ग अब भी जखेनी (उधमपुर) से श्रीनगर की ओर बंद है। नगरोटा (जम्मू) से रियासी, चेनानी, पटनीटॉप, डोडा, रामबन, बनिहाल, श्रीनगर की ओर वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी।''

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsJammu FloodJammu LandslideJammu-Srinagar National HighwayJammu-Srinagar NewsJammu-Srinagar NHlatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments