ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Jammu-Srinagar NH Closed : भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद, अब NH खुलने तक इस रोड से होगी आवाजाही

भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, मुगल रोड कश्मीर के लिए वैकल्पिक संपर्क मार्ग बना
जम्मू कश्मीर के रामबन में रविवार को बादल फटने के चलते हुए भूस्खलन के कारण मलबे में फंसे वाहन।-प्रेट्र
Advertisement

राजौरी/जम्मू, 21 अप्रैल (भाषा)

भूस्खलन प्रभावित जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी बंद रहा। वहीं जम्मू के राजौरी और पुंछ जिले को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से जोड़ने वाले मुगल रोड के खुलने से फंसे हुए लोगों को बड़ी राहत मिली। शुरू में हाल में खोले गए मुगल रोड पर यातायात को एक तरफ कश्मीर से जम्मू तक सीमित रखने का फैसला किया गया था।

Advertisement

हालांकि, राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने से यातायात का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा। दोनों तरफ सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया। रविवार को भारी बारिश और बादल फटने से रामबन जिले में अचानक आई बाढ़, भूस्खलन के कारण जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैकड़ों वाहन फंसे रहे। जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग हर मौसम में कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क मार्ग है। रणनीतिक रूप से अहम यह मार्ग 250 किलोमीटर लंबा है।

ऐतिहासिक मुगल रोड, खासकर पीर की गली आमतौर पर सर्दियों के दौरान भारी बर्फबारी के कारण बंद रहती है, उसे 3 महीने बाद 15 अप्रैल को एकतरफा यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया। ताजा बर्फबारी सहित खराब मौसम के कारण इसे 18 अप्रैल को बंद करना पड़ा था। बीआरओ कर्मियों और मशीनरी की मदद से इस मार्ग को फिर से यातायात के योग्य बनाने में कामयाब रहा। कश्मीर घाटी से आने-जाने वाले वाहनों की संख्या में वृद्धि के कारण राजौरी और पुंछ के जिलों में भारी यातायात देखा गया।

मुगल रोड से जुड़ी राजौरी और पुंछ की लगभग सभी सड़कों पर भारी जाम है, जिससे कानून प्रवर्तन एजेंसियों को खासकर थानामंडी, सुरनकोट और चट्टा पानी से पीर की गली तक यातायात को नियंत्रित करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हम सड़क को चौड़ा करने के लिए आज रात सफाई अभियान चलाने की योजना बना रहे हैं, जो विभिन्न स्थानों पर बर्फ से ढंकी हुई है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsJammu and Kashmir newsJammu-SrinagarJammu-Srinagar National Highway closedJammu-Srinagar NH Closedlandslidelatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार