मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Jammu-Katra Special Train : बारिश में फंसे यात्रियों के लिए रेलवे की विशेष सौगात, जम्मू से दिल्ली के लिए चलेगी राहत एक्सप्रेस

जम्मू-कश्मीर: भारी बारिश से फंसे यात्रियों के लिए रेलवे ने जम्मू से दिल्ली के लिए चलाई विशेष ट्रेन
Advertisement

Jammu-Katra Special Train : उत्तर रेलवे ने जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण फंसे हुए पर्यटकों को निकालने के लिए बृहस्पतिवार को जम्मू स्टेशन से नयी दिल्ली तक की एक विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उत्तर रेलवे ने बुधवार को रिकॉर्ड बारिश से हुई तबाही के कारण जम्मू और कटरा स्टेशनों से आने-जाने वाली 58 ट्रेनों को रद्द करने का आदेश दिया था जबकि 64 ट्रेनों को मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर या तो बीच में ही रोक दिया गया था फिर गंतव्य बदल दिये गये थे।

जम्मू स्थित रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने बताया, “फंसे हुए पर्यटकों की मदद के लिए बृहस्पतिवार को दिन में जम्मू से दिल्ली के लिए एक अनारक्षित विशेष ट्रेन निर्धारित है। यह कठुआ और पठानकोट छावनी जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।” उन्होंने बताया कि यात्री जम्मू, कठुआ और रास्ते में पड़ने वाले अन्य स्टेशनों से ट्रेन में सवार हो सकते हैं। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए कई अनुरोधों के बाद यह कदम उठाया है।

Advertisement

यात्री विभिन्न रेलवे स्टेशनों, खासकर जम्मू पर रेल यातायात बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं। जम्मू-पठानकोट में भारी बारिश के कारण जम्मू संभाग में रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं क्योंकि रेलवे ट्रैक और पुल बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। ट्रेन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं, जिससे सैकड़ों यात्री जम्मू रेलवे स्टेशन पर फंसे हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से ज्यादातर यात्री कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर से लौट रहे हैं।

कानपुर निवासी बबीता जायसवाल ने कहा, “हम दो दिन कटरा में थे लेकिन हमें जाने को कहा गया और बताया गया कि जम्मू से ट्रेनें चल रही हैं। हम किसी तरह बस से जम्मू पहुंचे। यहां से कोई ट्रेन या बस उपलब्ध नहीं है... अब हम घर कैसे जाएंगे? रहने की कोई जगह नहीं है, शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है... हम कहां जाएंगे?”

उन्होंने कहा कि फंसे हुए यात्री चाहते हैं कि ट्रेन सेवाएं जल्द से जल्द बहाल की जाएं। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह जम्मू से छह ट्रेनों के रवाना होने के साथ रेल यातायात कुछ समय के लिए बहाल हुआ था लेकिन चक्की नदी क्षेत्र में अचानक आई बाढ़ और भारी मिट्टी के कटाव के कारण फिर से ट्रेनों की आवाजाही रुक गयी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsJammu and KashmirJammu Special Unreserved TrainJammu TouristJammu-Katra Trainlatest newsNorthern Railwayदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments