Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Jammu-Kashmir news: सरकार ने पुंछ में पाकिस्तानी गोलाबारी से हुए संपत्ति के नुकसान के आकलन के निर्देश दिए

पुंछ/जम्मू, 11 मई (भाषा) Jammu-Kashmir news: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पुंछ जिले में सात से 10 मई के बीच हुई पाकिस्तानी गोलाबारी में संपत्ति के नुकसान का विस्तृत आकलन करने के निर्देश दिए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिले में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पुंछ जिले के मेंढर इलाके में पाकिस्तानी सेना की भारी गोलीबारी के बाद क्षतिग्रस्त संपत्तियों को देखता एक नागरिक। पीटीआई फाइल फोटो
Advertisement

पुंछ/जम्मू, 11 मई (भाषा)

Jammu-Kashmir news: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पुंछ जिले में सात से 10 मई के बीच हुई पाकिस्तानी गोलाबारी में संपत्ति के नुकसान का विस्तृत आकलन करने के निर्देश दिए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Advertisement

जिले में सीमा-पार से गोलाबारी में सुरक्षाकर्मियों समेत 20 लोगों की जान चली गयी और 50 से अधिक लोग घायल हुए। इस दौरान कई मकानों, धार्मिक स्थलों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं दर्जनों निजी वाहनों को नुकसान पहुंचा।

पुंछ के उपायुक्त विकास कुंडल ने हालिया गोलाबारी से प्रभावित क्षेत्रों का रविवार को दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को संपत्ति नुकसान का विस्तृत आकलन कर जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए।

सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि उपायुक्त कुंडल ने गोलाबारी से प्रभावित काजी मोहरा, जिला पुलिस लाइन, जिला न्यायालय परिसर, जामिया जिया-उल-उलूम, गीता भवन, कमसार, रेडियो स्टेशन, गुरुद्वारा सिंह सभा और कामा खान समेत कई इलाकों का निरीक्षण किया।

प्रवक्ता के अनुसार, उपायुक्त ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उन्हें हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों को स्थानीय एजेंसियों के साथ समन्वय कर समयबद्ध तरीके से राहत कार्य एवं पुनर्वास सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि उपायुक्त कुंडल शीघ्र ही शेष प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा कर जमीनी स्थिति का जायजा लेंगे। इस बीच, नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता और सांसद मियां अल्ताफ ने निर्दलीय विधायक चौधरी मोहम्मद अकरम के साथ मिलकर पुंछ का दौरा किया तथा सार्वजनिक एवं निजी संपत्तियों को हुए नुकसान का जायजा लिया।

अल्ताफ ने जिला गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात कर ऐतिहासिक धार्मिक स्थल के पुनर्निर्माण के लिए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल लोगों का हालचाल भी लिया। अल्ताफ ने संवाददाताओं से बातचीत में गोलाबारी से प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की।

Advertisement
×