मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Jammu-Kaśhmir Landslide : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भूस्खलन से कांपी जमीन, कई इमारतें हुई क्षतिग्रस्त

Jammu-Kaśhmir Landslide : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के एक गांव में भूमि धंसने की घटना में घर और दो सरकारी स्कूलों सहित 30 से अधिक इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि...
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

Jammu-Kaśhmir Landslide : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के एक गांव में भूमि धंसने की घटना में घर और दो सरकारी स्कूलों सहित 30 से अधिक इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मेंढर के कलाबन गांव में पिछले एक महीने से रुक-रुक कर भूमि धंसने की घटनाएं हो रही हैं, जिसकी मुख्य वजह लगातार हो रही बारिश है।

भूमि धंसने की वजह से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है और कई लोग पहले ही सुरक्षित स्थानों पर जा चुके हैं। मेंढर के उप-मंडल मजिस्ट्रेट इमरान राशिद कटारिया ने बताया, “भूमि धंसने के कारण अब तक 30 घरों, दो सरकारी स्कूलों, एक मस्जिद और एक कब्रिस्तान को नुकसान पहुंचा है, जबकि कई अन्य घरों में दरारें पड़ गई हैं और उनके गिरने का खतरा बना हुआ है।”

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है और विस्थापित परिवारों को वैकल्पिक आवास उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारी ने यह भी बताया कि गांव में भूमि धंसना अब जारी है, और प्रशासन की पहली प्राथमिकता प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsJammu and KashmirJammu and Kashmir newsJammu Kashmir landslideJammu LandslideKashmir rain landslidelatest newsPoonchदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments