Jammu-Kashmir : बारामूला में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 2 आतंकवादी ढेर
श्रीनगर, 23 अप्रैल (भाषा)
Jammu-Kashmir : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। घुसपैठ की यह कोशिश मंगलवार को दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के 24 घंटे से भी कम समय में की गई है।
पहलगाम में आतंकवादी हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। सेना ने कहा कि उत्तर कश्मीर जिले के उरी नाला में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई। सेना ने एक बयान में कहा कि लगभग एक बजे, नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात सतर्क सैनिकों को भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने का प्रयास कर रहे अज्ञात व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि का पता चला। घुसपैठियों को चुनौती दी गई और उनसे मुठभेड़ हुई, जिसके परिणामस्वरूप भारी गोलीबारी हुई।
इस मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को ढ़ेर कर दिया गया। मुठभेड़ स्थल से दो एके सीरीज की राइफलें, एक चीनी पिस्तौल और 10 किलो आईईडी एवं अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गई है। आतंकवादियों को सफलतापूर्वक मार गिराना सुरक्षा बलों की उच्च सतर्कता और परिचालन तैयारियों को दर्शाता है। आतंकवादियों की शिनाख्त की जा रही है।