Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Jammu Kashmir election results: जम्मू-कश्मीर में पहली बार AAP का खाता खुला, डोडा से मेहराज मलिक जीते

भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 4,538 मतों के अंतर से हराया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जम्मू, आठ अक्टूबर (भाषा)

Jammu Kashmir election results: आम आदमी पार्टी (आप) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मंगलवार को अपनी पहली जीत दर्ज की, जब उसके उम्मीदवार मेहराज मलिक ने डोडा निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 4,538 मतों के अंतर से हराया।

Advertisement

जिला विकास परिषद (डीडीसी) के सदस्य मलिक को 23,228 वोट मिले, जबकि भाजपा के गजय सिंह राणा को 18,690 वोट मिले। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मंत्री खालिद नजीब सुहरावर्दी और डेमोक्रेटिक प्रोगेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के नेता अब्दुल मजीद वानी को क्रमश: 13,334 और 10,027 वोट मिले।

कांग्रेस उम्मीदवार शेख रियाज अहमद 4,170 वोट पाकर पांचवें स्थान पर रहे। मलिक ने इस साल की शुरुआत में उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

आप ने जम्मू कश्मीर के 90 विधानसभा क्षेत्रों में से सात पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। दिल्ली और पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को पिछले साल सितंबर में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला था। गुजरात और गोवा में भी पार्टी के विधायक हैं।

Advertisement
×