ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Jammu-Kashmir: सुरनकोट से BJP उम्मीदवार बुखारी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

बुखारी कुछ समय से अस्वस्थ थे और सुबह करीब सात बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा
मुश्ताक अहमद शाह बुखारी की फाइल फोटो। स्रोत सोशल मडिया
Advertisement

जम्मू, दो अक्टूबर (भाषा)

BJP candidate Surankot dies:  जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री और सुरनकोट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मुश्ताक अहमद शाह बुखारी का बुधवार को पुंछ जिले में उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी।

Advertisement

बुखारी 75 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। भाजपा के एक नेता ने बताया कि बुखारी कुछ समय से अस्वस्थ थे और सुबह करीब सात बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मौत हो गई।

सुरनकोट से दो बार के विधायक रह चुके बुखारी इस साल फरवरी में भाजपा में शामिल हुए थे, जब केंद्र ने उनके पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया था। उन्हें सुरनकोट से चुनाव मैदान में उतारा गया था, जहां 25 सितंबर को दूसरे चरण में 25 अन्य क्षेत्रों के साथ मतदान हुआ था।

बुखारी ने फरवरी 2022 में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ चार दशक लंबा नाता तोड़ दिया था। दरअसल अनुसूचित जनजाति के दर्जे को लेकर उनका पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला से विवाद हुआ था जिसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी।

भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना और अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने बुखारी के निधन पर शोक व्यक्त किया। रैना ने कहा, ‘‘बुखारी जननेता थे और उनके निधन से एक ऐसा शून्य पैदा हो गया है जिसे भरना बहुत मुश्किल है।''

Advertisement
Tags :
BJP Candidate DeathHindi NewsJammu Kashmir ElectionJammu Kashmir NewsMushtaq Ahmed Shah BukhariSurankot BJP Candidateजम्मू कश्मीर चुनावजम्मू-कश्मीर समाचारभाजपा उम्मीदवार निधनमुश्ताक अहमद शाह बुखारीसुरनकोट भाजपा उम्मीदवारहिंदी समाचार