Jammu and Kashmir : कठुआ में खतरे की आहट, संदिग्ध गतिविधियों पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
आसपास के इलाकों में संयुक्त तलाशी अभियान जारी
Advertisement
जम्मू, 14 मई (भाषा)
Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक महिला द्वारा अपने गांव में 2 व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि की सूचना दिए जाने के बाद सुरक्षा बलों ने बुधवार को तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Advertisement
उन्होंने बताया कि पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा गघवाल और उसके आसपास के इलाकों में संयुक्त तलाशी अभियान जारी है। यह कदम तब उठाया गया जब एक स्थानीय महिला ने पुलिस को बताया कि सेना की वर्दी पहने दो व्यक्ति उसके घर आए। पानी मांगा और इसके बाद चले गए। उन्होंने कहा कि वे अपने ‘‘शिविर'' में लौट रहे थे।
Advertisement
×