Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राज्य दर्जा बहाली की मांग पर जम्मू-कश्मीर कांग्रेस का प्रदर्शन

विरोध मार्च को पुलिस ने रोका
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
श्रीनगर में शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकती पुलिस। -प्रेट्र
Advertisement
जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्जे की बहाली की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। हालांकि विरोध जुलूस निकालने की योजना को पुलिस ने विफल कर दिया।जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ता यहां पार्टी कार्यालय में जुटे और उन्होंने ज्ञापन सौंपने के लिए संभागीय आयुक्त कार्यालय तक जुलूस निकालने की योजना बनाई। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने पार्टी कार्यालय के मुख्य द्वार को बाहर से बंद कर कांग्रेस को जुलूस निकालने से रोक दिया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच पर एक पोस्ट में कहा कि हमारी आवाज को दबाने के लिए पुलिस शक्ति का 'दमनकारी और अलोकतांत्रिक इस्तेमाल' पार्टी को डरा नहीं पाएगा। उन्होंने पुलिस कार्रवाई को लोकतंत्र पर 'शर्मनाक हमला' करार दिया। उन्होंने ‘एक्स' पर कहा, ‘जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा कांग्रेस के विधायकों के साथ किया गया दमनकारी व्यवहार, जिन्हें राज्य के दर्जे की मांग को लेकर जुलूस निकालने से रोका गया, लोकतंत्र पर एक शर्मनाक हमला है। जनप्रतिनिधियों की आवाज को बेरहमी से दबाया जा रहा है।...यह दमन हमें चुप नहीं करा सकता।' अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) सचिव शाहनवाज चौधरी ने पुलिस कार्रवाई की निंदा की। उन्होंने कहा, ‘मैं उपराज्यपाल प्रशासन द्वारा हमारी लोकतांत्रिक अभिव्यक्ति को दबाने के लिए पुलिस के इस्तेमाल से स्तब्ध हूं। हमारे विधायकों के साथ दुर्व्यवहार न केवल कांग्रेस पर हमला है, बल्कि हमारे देश के लोकतांत्रिक ताने-बाने का अपमान है।'

Advertisement

Advertisement
×