जम्मू कश्मीर के सीएम ने संघर्ष विराम का स्वागत किया
श्रीनगर, 10 मई (एजेंसी)जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उनके पिता एवं सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा का स्वागत किया। उमर अब्दुल्ला ने अपने आवास पर...
Advertisement
श्रीनगर, 10 मई (एजेंसी)जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उनके पिता एवं सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा का स्वागत किया।
उमर अब्दुल्ला ने अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा, देर आए दुरुस्त आए, लेकिन यदि यह संघर्ष विराम दो या तीन दिन पहले हो जाता, तो शायद जो रक्तपात हमने देखा और जो बहुमूल्य जानें हमने गंवाईं, वे सुरक्षित होतीं। उन्होंने कहा, ‘‘अब यह जम्मू-कश्मीर सरकार का कर्तव्य है कि इस दौरान जो लोग प्रभावित हुए हैं, उन्हें वह राहत और मुआवजा प्रदान करे। हमने बहुमूल्य जानों के नुकसान के लिए मुआवजे की घोषणा की है।
Advertisement
Advertisement