मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री से की वार्ता

संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्च स्तरीय 80वें सत्र में भाग लेने न्यूयॉर्क पहुंचे विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को अपने अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो से वार्ता की। इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद जयशंकर ने एक्स पर लिखा, ‘हमारी बातचीत...
न्यूयॉर्क में सोमवार को एस. जयशंकर और मार्को रुबियो। -रॉयटर्स
Advertisement

संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्च स्तरीय 80वें सत्र में भाग लेने न्यूयॉर्क पहुंचे विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को अपने अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो से वार्ता की। इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद जयशंकर ने एक्स पर लिखा, ‘हमारी बातचीत में कई द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई।’ उन्होंने कहा कि प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में प्रगति के लिए निरंतर सहयोग के महत्व पर सहमति बनी, हम संपर्क में रहेंगे। अमेरिका द्वारा भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने के बाद, रुबियो और जयशंकर की आमने-सामने की यह पहली मुलाकात है। जयशंकर ने फिलीपीन की विदेश मंत्री टेस लाजारो से भी मुलाकात की और संयुक्त राष्ट्र तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की।

Advertisement
Advertisement
Show comments