Jaishankar-Bodskov Meet : द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा, जयशंकर व बोडस्कोव ने की मुलाकात
कोपेनहेगन, 21 मई (भाषा)
Jaishankar-Bodskov Meet : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को डेनमार्क के उद्योग, व्यापार एवं वित्तीय मामलों के मंत्री मोर्टेन बोडस्कोव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने और नई संभावनाएं तलाशने पर चर्चा की।
जयशंकर नीदरलैंड, डेनमार्क और जर्मनी की अपनी तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में मंगलवार शाम यहां पहुंचे। जयशंकर ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि आज कोपेनहेगन में उद्योग, व्यापार और वित्तीय मामलों के मंत्री मोर्टेन बोडस्कोव से मिलकर प्रसन्नता हुई। हमने मौजूदा क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने और नई संभावनाओं की खोज पर चर्चा की।
Pleased to meet Minister for Industry, Business and Financial Affairs Morten Bodskov in Copenhagen today.
Discussed deepening existing areas of cooperation and exploring new possibilities.
🇮🇳 🇩🇰 pic.twitter.com/JTksGnIVYx
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 21, 2025