ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Jagjit singh dallewal : डल्लेवाल के समर्थन में भूखे रहे किसान

खनौरी सीमा पर कोई चूल्हा नहीं जला
खनौरी बार्डर पर आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल का चेकअप करते डॉक्टर। -निस
Advertisement

गुरतेज सिंह प्यासा/ निस

संगरूर, 10 दिसंबर

Advertisement

किसानों की मांगों को लेकर बीकेयू सिद्धुपुर के प्रदेश अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit singh dallewal) के आमरण अनशन को आज 15 दिन पूरे हो गए। उनके समर्थन में मंगलवार को खनौरी बॉर्डर पर सभी किसान एक दिन की भूख हड़ताल पर रहे। ट्रॉलियों में रखे चूल्हों में आग नहीं जलाई गयी। मोर्चे पर महिलाएं भी पूरा दिन भूखी रहीं। आसपास के गांवों से भी लंगर नहीं मंगवाया गया। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहा।

(Jagjit singh dallewal) तबीयत और बिगड़ी :

डाॅ. स्वैमान‌ सिंह के अनुसार जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है। उनका वजन 11 किलो कम हो गया है। किडनी और लिवर पर भी असर पड़ा है। वह दो दिन से मंच पर नहीं आये। एक ट्रॉली में किसान नेता काका सिंह कोटड़ा और अन्य किसान उनका ख्याल रख रहे हैं। किसान नेताओं ने कहा कि मांगें पूरी होने तक भूख हड़ताल जारी रहेगी, अगर डल्लेवाल अपनी जान दे देंगे, तो उनकी जगह सुखजीत सिंह हरदोझंडे आमरण अनशन शुरू कर देंगे।

(Jagjit singh dallewal) पैतृक गांव में भी लाेगों ने किया अनशन :

(Jagjit singh dallewal) डल्लेवाल के समर्थन में उनके पैतृक गांव डल्लेवाल के लोगों ने भी मंगलवार को चूल्हा नहीं जलाया। ग्रामीण सुबह पांच से शाम पांच बजे तक भूख हड़ताल पर बैठे। जगजीत सिंह डल्लेवाल के बेटे गुरपिंदर सिंह, पुत्रवधू हरप्रीत कौर और पोता जिगरजोत भी ग्रामीणों के साथ बैठे रहे।

Advertisement