मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Jagdeep Dhankhar: इस्तीफे के बाद पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखे जगदीप धनखड़

Jagdeep Dhankhar: सी. पी. राधाकृष्णन ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित औपचारिक समारोह में भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। इस समारोह की खास बात यह रही कि यहां पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद रहे।...
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राधाकृष्णन से मिलते पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़। साथ हैं वैंकेया नायडू। पीटीआई
Advertisement

Jagdeep Dhankhar: सी. पी. राधाकृष्णन ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित औपचारिक समारोह में भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। इस समारोह की खास बात यह रही कि यहां पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद रहे।

यह चुनाव जगदीप धनखड़ के अप्रत्याशित इस्तीफे के बाद हुआ, जिन्होंने 21 जुलाई को पद छोड़ दिया था। उनका कार्यकाल अगस्त 2027 में समाप्त होना था, लेकिन उन्होंने दो साल से भी पहले पद से त्यागपत्र दे दिया। इस्तीफे का बाद धनखड़ पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखे।

Advertisement

इस्तीफा देने के बाद से ही विपक्ष लगातार निशाना साध रहा था कि आखिर धनखड़ कहां हैं, लेकिन उनकी उपस्थिति ने विपक्षियों व सोशल मीडिया ट्रोलर्स की जिज्ञासा को शांत कर दिया है।

धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दिया था। हालांकि राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उनके और केंद्र सरकार के बीच तनाव और भरोसे की कमी भी उनके समय से पहले पद छोड़ने का कारण हो सकती है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राधाकृष्णन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में धनखड़ के अलावा पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और हामिद अंसारी भी मौजूद रहे।

समारोह में कई प्रमुख नेता भी उपस्थित रहे, जिनमें आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शामिल थे।

एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन को 9 सितंबर को हुए चुनाव में 452 वोट मिले और वे उपराष्ट्रपति चुने गए। उन्होंने विपक्षी उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुधर्शन रेड्डी को हराया, जिन्हें 300 वोट मिले।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsJagdeep DhankharVice PresidentVice President swearing inwhere is Dhankharउपराष्ट्रपतिउपराष्ट्रपति शपथ ग्रहणजगदीप धनखड़धनखड़ कहां हैंहिंदी समाचार
Show comments