Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Jagannath Rath Yatra 2025 : रथ तैयार, राह बाकी... भगवान जगन्नाथ के स्वागत को पुरी तैयार, निर्माण का 80% कार्य संपन्न

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 27 जून को निकाली जाएगी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भुवनेश्वर, 9 जून (भाषा)

ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने सोमवार को कहा कि पुरी में वार्षिक रथ यात्रा के सुचारू आयोजन के लिए लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 27 जून को निकाली जाएगी।

Advertisement

प्रसिद्ध रथ महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा के लिए दूसरी समन्वय बैठक दिन में पुरी में हरिचंदन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर हर साल लाखों श्रद्धालु समुद्र तटीय शहर में एकत्रित होते हैं। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए हरिचंदन ने कहा कि महोत्सव का लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। शेष काम रथ यात्रा से पहले पूरा हो जाएगा।

कानून मंत्री ने कहा कि भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से इस वर्ष की रथ यात्रा सभी के सहयोग से सुचारू रूप से संपन्न होगी। कोरोना वायरस के मद्देनजर उठाए गए कदमों के बारे में पूछे जाने पर हरिचंदन ने कहा कि न तो केंद्र और न ही राज्य के स्वास्थ्य विभाग की इसके लिए कोई परामर्श है।

उन्होंने कहा कि हालांकि, हम स्वास्थ्य विभाग की सलाह के अनुसार सभी एहतियाती कदम उठाएंगे।" बैठक में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग ने कहा कि महोत्सव के लिए पुरी में 300 चिकित्सक लगाए जाएंगे। बैठक में कई अन्य मंत्री भी शामिल हुए।

Advertisement
×