Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

IT Recruitment: आईटी प्रोफेशनल्स के लिए अच्छी खबर, 2025 में जॉब में उछाल की उम्मीद

IT Recruitment:  AI डेटा विज्ञान (Data Science) संबंधी पदों पर रहेगा जोर
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
IT Recruitment
Advertisement

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा)

IT Recruitment: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी (IT) क्षेत्र में नियुक्तियों का परिदृश्य 2024 की गिरावट के बाद 2025 में सुधार की ओर अग्रसर है। विशेष कौशल, खासकर कृत्रिम मेधा (AI) और डेटा विज्ञान (Data Science) पर जोर देने के साथ-साथ मझोले शहरों (Tier 2 Cities) की ओर बदलाव, इस क्षेत्र में उभरते नए रुझानों को दर्शाता है।

Advertisement

2024 में आईटी क्षेत्र ने भर्तियों में गिरावट देखी, लेकिन 2025 के लिए प्रौद्योगिकी प्रगति और आर्थिक स्थितियों में सुधार के चलते वृद्धि की उम्मीद है।

प्रमुख रुझान और आंकड़े

ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC): एडेको इंडिया (Adecco India) के कंट्री मैनेजर सुनील चेम्मनकोटिल के अनुसार, जीसीसी ने 52.6% नौकरियों का सृजन किया, लेकिन आईटी सेवाओं (IT Services) में गिरावट की भरपाई नहीं हो सकी।

कृत्रिम मेधा और मशीन लर्निंग (ML): एडेको रिसर्च (Adecco Research) के मुताबिक, AI और ML आधारित भूमिकाओं में 39% वृद्धि दर्ज की गई।

फ्रेशर्स (Freshers): टीमलीज एडटेक (TeamLease EdTech) के सीओओ जयदीप केवलरमानी ने बताया कि 2024 में फ्रेशर्स की भर्ती धीमी रही, लेकिन 2025 की शुरुआत में सुधार की संभावना है।

प्रौद्योगिकी बदलाव (Technology Integration): विप्रो (Wipro) की सीटीओ संध्या अरुण ने कहा, "2025 प्रौद्योगिकी में बदलाव और नए अवसरों का वर्ष होगा।"

Advertisement
×