मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ओडिशा में आईटी छापे अब तक मिले 290 करोड़ रुपये!

नयी दिल्ली/भुवनेश्वर, 9 दिसंबर (एजेंसी) ओडिशा स्थित शराब बनाने वाली कंपनियों के एक समूह और उससे जुड़े प्रतिष्ठानों के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी के बाद मिली ‘बेहिसाब’ नकदी के 290 करोड़ रुपये होने की संभावना है। इसके साथ ही...
भुवनेश्वर में शुक्रवार को आयकर विभाग के छापे के दौरान बरामद की गयी नकदी। -प्रेट्र
Advertisement

नयी दिल्ली/भुवनेश्वर, 9 दिसंबर (एजेंसी)

ओडिशा स्थित शराब बनाने वाली कंपनियों के एक समूह और उससे जुड़े प्रतिष्ठानों के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी के बाद मिली ‘बेहिसाब’ नकदी के 290 करोड़ रुपये होने की संभावना है। इसके साथ ही यह एजेंसी के किसी एक अभियान में बरामद हुआ सबसे अधिक ‘कालाधन’ होगा। अधिकारियों ने बताया कि बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के खिलाफ छापे के बाद 6 दिसंबर को शुरू हुई कार्रवाई के बाद आयकर विभाग ने नोटों की गिनती के लिए लगभग 40 बड़ी एंव छोटी मशीनें तैनात की हैं और गिनती की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए विभाग और बैंक के और कर्मचारियों को लाया गया है। जब्त की गई नकदी को राज्य के सरकारी बैंकों तक पहुंचाने के लिए विभाग ने और वाहनों की मांग की है। सूत्रों ने बताया कि इस कार्रवाई के तहत कांग्रेस नेता और झारखंड से राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू से जुड़े परिसर पर भी छापा मारा गया है। इस संबंध में सांसद की प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई लेकिन जवाब नहीं मिला। सूत्रों ने बताया कि कर अधिकारी अब कंपनी के विभिन्न अधिकारियों और इससे जुड़े अन्य व्यक्तियों के बयान दर्ज कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुल जब्त की गई राशि करीब 290 करोड़ रुपये होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि अब तक 250 करोड़ रुपये से अधिक नकदी जब्त की जा चुकी है और ओडिशा में सरकारी बैंक शाखाओं में नकदी लगातार जमा की जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Show comments