ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

IT Raid: नारनौल में घी व चीनी व्यापारी के आवास व दुकान पर आयकर विभाग की दबिश

IT Raid: व्यापारी बीते कई दिनों से शहर से गायब
Advertisement

नारनौल, 20 फरवरी (हप्र)

IT Raid: नारनौल शहर में एक घी एवं चीनी व्यापारी के यहां इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। उक्त व्यापारी बीते कई दिनों से शहर से गायब है। टीम द्वारा व्यापारी की नई मंडी स्थित दुकान व एक मोहल्ले में बने मकान पर रेड की गई है। इनकम टैक्स की टीम के साथ सुरक्षा के लिए बीएसएफ के जवान भी हैं।

Advertisement

शहर के मोहल्ला गुरुनानकपुरा में हितेष मदान की राजीव चौक के पास नई अनाज मंडी में घी व चीनी की दुकान है। उनकी फर्म का नाम दर्शनलाल अशोक कुमार है। इनकम टैक्स पंचकूला की टीम ने यहां पर उनके नई मंडी के प्रतिष्ठान पर सुबह करीब आठ बजे रेड की। इसके बाद मोहल्ला गुरुनानकपुरा में भी रेड की गई है।

मोहल्ले में रेड सुबह करीब दस बजे की गई। जिसके बाद से आसपास लोगों में भी चर्चा होने लग गई। रेड की सूचना मिलने के बाद शहर थाना से पुलिस भी पहुंची तथा सुरक्षा व्यवस्था की बात टीम से की।

एक पखवाड़े से ज्यादा समय से व्यापारी घर पर नहीं

व्यापारी हितेष करीब एक महीने से घर पर नहीं है। इनका छत्तीसगढ़ व दिल्ली में भी इसी तरह का व्यापार है। आस पड़ोस के लोगों के अनुसार हितैष मदान कई दिनाें से घर पर नहीं दिखाई दिए।

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi NewsIncome Tax raidIT raidNarnaul Income Tax Raidआईटी की दबिशआयकर रेडनारनौल आयकर रेडहरियाणा समाचारहिंदी समाचार