‘इंदिरा बनना आसान नहीं’
नयी दिल्ली, 10 मई (ट्रिन्यू)
भारत और पाकिस्तान के बीच कई दिनों से चल रहे तनाव के बाद संघर्ष विराम की घोषणा के बाद कांग्रेस ने शनिवार को दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की यादों को ताज़ा करते हुए कहा कि इंदिरा बनना आसान नहीं है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अपनी नेता इंदिरा गांधी के पुराने वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए।
सांसद और कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इंदिरा को की यादों को ताज़ा करते हुए कहा, ‘यह प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का राष्ट्रपति निक्सन को 12 दिसंबर, 1971 को लिखा गया ऐतिहासिक पत्र है। चार दिन बाद पाकिस्तान ने आत्मसमर्पण कर दिया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने सुनिश्चित किया कि कोई ‘तटस्थ स्थल’ न हो, जिस पर अब सहमति बन गई है। रमेश ने 1971 में तत्कालीन राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन को लिखे इंदिरा गांधी के पत्र को भी साझा किया। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी अपनी नेता की याद को ताजा करते हुए कहा कि एक विकासशील देश होने के नाते, हमारी रीढ़ मजबूत है, सभी अत्याचारों से लड़ने के लिए पर्याप्त इच्छाशक्ति और संसाधन हैं। वह समय बीत चुका है’ जब 3-4 हजार मील दूर बैठा कोई भी देश भारतीयों को आदेश दे सकता था।’ वेणुगोपाल ने कहा कि भारत को आज इंदिरा गांधी की बहुत याद आती है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि भारत इंदिरा को याद कर रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया सीनेट ने भी ट्वीट कर कहा, ‘इंदिरा बनना आसान नहीं है।’
‘पीएम की अध्यक्षता में बुलाएं सर्वदलीय बैठक’
कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र तत्काल बुलाया जाए ताकि देश एकजुट होकर सामूहिक संकल्प प्रदर्शित कर सके।