Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Israel Seeking Nurses : इस्राइल में नर्सों की बढ़ी मांग; हरियाणा ने शुरू की तैयारियां, 180 से अधिक युवा पहले से कर रहे काम

इस्राइल के राजपूद रूवेन अजार ने की मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Israel Seeking Nurses : हरियाणा के युवा अब सिर्फ देश ही नहीं, दुनिया भर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। खासतौर पर स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रशिक्षित युवतियों के लिए इस्राइल जैसे विकसित देश ने नर्सिंग सेवाओं में बड़ी मांग जताई है। भारत में इस्राइल के राजदूत रूवेन अज़ार ने बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात के दौरान यह जानकारी दी और मांग रखी। हरियाणा ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि विदेश सहयोग विभाग के माध्यम से अब तक 180 से अधिक युवा इज़राइल में नौकरी पा चुके हैं। आने वाले समय में यह संख्या कई गुना बढ़ने की संभावना है। हरियाणा की युवतियां को सरकार ग्लोबल हेल्थकेयर सेक्टर से जोड़ने के लिए विशेष प्रशिक्षण, भाषा कौशल और तकनीकी योग्यता के विकास पर फोकस कर रही है। सीएम ने कहा कि इस्राइल की मांग न केवल रोजगार का अवसर है, बल्कि हरियाणा की नर्सिंग शिक्षा की गुणवत्ता पर भी मुहर है।

Advertisement

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि राज्य की युवतियों को इस तरह तैयार करें कि वे अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरें और आत्मविश्वास के साथ वैश्विक मंच पर काम करें। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार की योजना है कि हरियाणा में ग्लोबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सेंटर स्थापित किया जाए, जिससे तकनीकी क्षेत्र में भी युवाओं को नई पहचान मिल सके।

मुलाकात के दौरान वेस्ट वाटर मैनेजमेंट, उन्नत सिंचाई प्रणाली और ग्लोबल एआई सेंटर सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा में इस्राइल के सहयोग से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की योजना पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। साथ-साथ हिसार में इंटीग्रेटेड एविएशन हब, ओवरसीज प्लेसमेंट और ग्लोबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर जैसे प्रोजेक्ट्स को भी आगे बढ़ाने पर सहमति बनी है।

वेस्ट वाटर को सिंचाई व पीने योग्य बनाने की दिशा में भी इज़राइल के सहयोग से नई तकनीकों को अपनाया जाएगा। सीएम ने राजदूत रूवेन अज़ार को श्रीभगवद्गीता की प्रति भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, विदेश सहयोग विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी़ कुमार और सलाहकार पवन चौधरी भी उपस्थित रहे।

Advertisement
×