मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Israel-Iran War: कांग्रेस ने कहा- इस्राइल-ईरान मामले में नैतिक साहस दिखाए सरकार

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) Israel-Iran War: कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिका के हमले तथा ‘‘इस्राइली आक्रामकता'' की अब तक निंदा नहीं की है और वह गाजा...
Advertisement

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा)

Israel-Iran War: कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिका के हमले तथा ‘‘इस्राइली आक्रामकता'' की अब तक निंदा नहीं की है और वह गाजा में ‘‘नरसंहार'' पर भी चुप है।

Advertisement

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि अब सरकार को पहले की तुलना में अधिक नैतिक साहस का परिचय देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ईरान के साथ कूटनीतिक बातचीत होनी चाहिए।

अमेरिका ने रविवार तड़के ईरान में तीन यूरेनियम संवर्धन केंद्रों फोर्दो, नतांज और इस्फहान पर हमला किया था। पिछले 10 दिन से ईरान और इस्राइल के बीच सैन्य संघर्ष जारी है।

रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘ ईरान पर अमेरिकी वायुसेना का इस्तेमाल करने का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का निर्णय ईरान के साथ बातचीत जारी रखने के उनके अपने आह्वान का मज़ाक है।"

उन्होंने कहा कि कांग्रेस, ईरान के साथ तत्काल कूटनीति और बातचीत की अनिवार्यता को दोहराती है। कांग्रेस नेता ने कहा, "भारत सरकार को अब तक की तुलना में अधिक नैतिक साहस का प्रदर्शन करना चाहिए।

उन्होंने दावा किया, "मोदी सरकार ने स्पष्ट रूप से अमेरिकी बमबारी और इस्राइल की आक्रामकता, बमबारी और लक्षित हत्याओं की न तो आलोचना की है और न ही निंदा की है। इसने गाजा में फलस्तीनियों पर किए जा रहे नरसंहार पर भी चुप्पी साध रखी है।''

Advertisement
Tags :
‘कांग्रेसHindi NewsIraq newsIraq vs Americaisrael iran warIsrael NewsJairam RameshWorld newsइस्राइल ईरान युद्धइस्राइल समाचारईराक बनाम अमेरिकाईराक समाचारजयराम रमेशवर्ल्ड न्यूजहिंदी समाचार
Show comments