मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Israel Indian Film Festival : किरण राव की ‘लापता लेडीज' स्क्रीनिंग के साथ शुरु हुआ महोत्सव , दिखाई जाएंगे ये फिल्में

Israel Indian Film Festival : किरण राव की ‘लापता लेडीज' स्क्रीनिंग के साथ शुरु हुआ महोत्सव , दिखाई जाएंगे ये फिल्में

हरिंदर मिश्रा/तन्या (इजराइल), 20 फरवरी (भाषा)

Israel Indian Film Festival : भारत को वैश्विक फिल्म निर्माण केंद्र बनाने के सरकारी प्रयासों और ‘वेव्स 2025' की तैयारी के बीच इजराइल में भारतीय फिल्म महोत्सव की शुरुआत हुई।

फिल्म निर्माता किरण राव की फीचर ‘लापता लेडीज' की स्क्रीनिंग के साथ शुरू हुए इस फिल्म महोत्सव में ‘दंगल', ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', ‘मिमी', ‘इंग्लिश विंग्लिश' और ‘777 चार्ली' जैसी पांच अन्य फिल्मों को भी दिखाया जाएगा। इस महोत्सव का समापन आठ मार्च को होगा।

फिल्म ‘लापता लेडीज', 2025 के अकादमी पुरस्कारों के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि थी और बुधवार को स्क्रीनिंग के बाद इजराइल में इस फिल्म की जमकर सराहना हुई। स्क्रीनिंग के बाद इजराइल के वरिष्ठ पत्रकार लेव एरन ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘फिल्म देखकर मैं अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख सका, इस फिल्म ने मुझे पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर दिया।''

फिल्म महोत्सव का आयोजन भारतीय दूतावास द्वारा मूवीलैंड, नेतन्या के सहयोग से किया जा रहा है। इजराइल में भारत के राजदूत जे.पी. सिंह ने दोनों देशों को एकजुट करने वाली समानताओं को तलाशने का अवसर प्रदान करने में भारतीय फिल्म महोत्सव की भूमिका के बारे में बताया।

सिंह ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म महोत्सव न सिर्फ यहां दर्शकों का मनोरंजन करेगा, बल्कि दोनों देशों के फिल्म उद्योगों के बीच आपसी सहयोग का मार्ग भी प्रशस्त करेगा।''

इजराइल के निर्माताओं से भारत के साथ सह-निर्माण के अवसर तलाशने का आह्वान करते हुए, सिंह ने मीडिया एवं मनोरंजन (एम एंड ई) क्षेत्र के हितधारकों को एक से चार मई तक मुंबई में होने वाले ‘वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स)' के पहले संस्करण में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।

Tags :
Bollywood KhabarBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDangalHindi NewsIndian Film FestivalIsraelIsrael Indian Film FestivalKiran Raolatest newsMissing LadiesMissing Ladies ScreeningNIFFAदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार