Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Israel Hamas War : इजराइल ने गाजा पट्टी में राहत सामग्री का प्रवेश रोका, नया प्रस्ताव स्वीकार नहीं करने पर दी परिणाम भुगतने की चेतावनी

इजराइल-हमास के बीच संघर्षविराम का पहला चरण शनिवार को समाप्त हो गया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

तेल अवीव, 2 मार्च (एपी)

इजराइल ने रविवार को गाजा पट्टी में सभी वस्तुओं और रसद का प्रवेश रोक दिया। साथ ही चेतावनी दी यदि हमास संघर्षविराम को बढ़ाने संबंधी नए प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करता है तो उसे ‘‘अतिरिक्त परिणाम'' भुगतने होंगे। हमास ने इजराइल पर संघर्षविराम समझौते को पटरी से उतारने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सहायता पर रोक संबंधी उसका फैसला ‘‘युद्ध अपराध और समझौते (संघर्षविराम) पर हमला है।''यह समझौता जनवरी में हुआ था।

Advertisement

इजराइल-हमास के बीच संघर्षविराम का पहला चरण शनिवार को समाप्त हो गया। इसमें मानवीय सहायता में वृद्धि शामिल थी। दोनों पक्षों के बीच अभी दूसरे चरण पर बातचीत होनी बाकी है, जिसमें इजराइल अपनी सेना वापस बुलाएगा और स्थायी संघर्षविराम करेगा, बदले में हमास शेष बंधकों को रिहा करेगा। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि मौजूदा समझौतों के तहत इजराइल पहले चरण के बाद लड़ाई फिर से शुरू कर सकता है, अगर उसे लगता है कि वार्ता अप्रभावी रही।

हमास बंधकों को रिहा करना जारी रखेगा

उन्होंने कहा कि संघर्षविराम तभी जारी रहेगा जब हमास बंधकों को रिहा करना जारी रखेगा। इजराइल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के साथ ‘‘पूर्ण समन्वय'' में है। गाजा पट्टी पर पूर्ण घेराबंदी करने के इजराइल के फैसले की मिस्र ने निंदा की है और उस पर ‘‘भुखमरी को हथियार के रूप में इस्तेमाल करने'' का आरोप लगाया है। मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलती ने इजराइल-हमास युद्धविराम के अगले चरण के तत्काल कार्यान्वयन का आह्वान किया।

हमास-इजराइल के बीच युद्धविराम के लिए प्रमुख मध्यस्थ के रूप में मिस्र ने काम किया है। एक अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि सहायता निलंबित करने का निर्णय ट्रंप प्रशासन के समन्वय से लिया गया है। इजराइल सरकार ने रविवार को कहा कि वह गाजा में संघर्षविराम के प्रथम चरण को रमजान और यहूदी पर्व ‘पासओवर' तक बढ़ाने के प्रस्ताव का समर्थन करती है।

प्रधानमंत्री नेतन्याहू के कार्यालय ने रविवार सुबह कहा कि इजराइल ‘पासओवर' या 20 अप्रैल तक संघर्षविराम को आगे बढ़ाने के पक्ष में है। इसने कहा कि यह प्रस्ताव अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के पश्चिम एशिया के दूत स्टीव विटकॉफ की ओर से आया है। नेतन्याहू के कार्यालय के मुताबिक, प्रस्ताव के तहत आधे बंधकों को, चाहे वे जीवित हों या मृत, पहले दिन छोड़ा जाएगा। अगर स्थायी संघर्षविराम पर सहमति बन जाती है तो बाकी को रिहा कर दिया जाएगा।

राहत सामग्री की आपूर्ति और सहायता जारी रहनी चाहिए

इजराइल द्वारा घोषित प्रस्ताव या सहायता बंद करने के उसके निर्णय पर अमेरिका की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है। हमास ने कहा कि इजराइल द्वारा सहायता पर रोक लगाना समझौते का एक और उल्लंघन है, क्योंकि दोनों पक्षों के बीच समझौते के दूसरे चरण पर बातचीत जारी है व राहत सामग्री की आपूर्ति और सहायता जारी रहनी चाहिए।

Advertisement
×