Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

इस्राइल के हमले तेज, ईरान ने दी पूर्ण जंग की धमकी

कहा- अमेरिका का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

दुबई, 18 जून (एजेंसी)

इस्राइल के लड़ाकू विमानों ने यूरेनियम ‘सेंट्रीफ्यूज’ और मिसाइलों के कल-पुर्जे बनाने वाले केंद्रों को निशाना बनाते हुए ईरान की राजधानी तेहरान पर बमबारी की। वहीं, बुधवार को ईरान ने इस्राइल पर कई मिसाइलें दागीं और चेतावनी दी कि अमेरिका के किसी भी प्रकार के हस्तक्षेप से क्षेत्र में पूर्ण युद्ध छिड़ जाएगा।

Advertisement

इस्राइल की सेना ने कहा है कि उसने पश्चिमी ईरान के केरमानशाह क्षेत्र में एक अड्डे पर ईरान के पांच एएच-1 हेलीकॉप्टर को नष्ट कर दिया है। इस्राइल ने हेलीकॉप्टर को नष्ट करने वाली बमबारी का एक वीडियो भी प्रसारित किया। ईरान ने जवाबी हमलों में लगभग 400 मिसाइलें और सैकड़ों ड्रोन दागे हैं। जिनेवा में ईरान के राजदूत अली बहरीनी ने कहा कि उनका देश इस्राइल की ‘आक्रामकता’ का कड़ा जवाब देगा। इस्राइल के रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज ने एक पोस्ट में कहा, ‘तेहरान पर तूफान आ रहा है। तानाशाही का पतन ऐसे ही होता है।’

ईरान में 585 लोगों की मौत

ईरान में इस्राइली हमलों में 585 लोगों की मौत हो गयी और 1,326 अन्य लोग घायल हो गए हैं। वाशिंगटन के संगठन ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स’ ने बताया कि समूह ने हमलों में जान गंवाने वाले लोगों में से 239 की पहचान असैन्य नागरिकों के रूप में और 126 की पहचान सुरक्षा कर्मियों के रूप में की है।

खामेनेई ने खारिज किया आत्मसमर्पण का आह्वान

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने आत्मसमर्पण करने के अमेरिकी आह्वान को खारिज कर दिया और चेतावनी दी कि संघर्ष में अमेरिका की किसी भी सैन्य भागीदारी से उसे ‘अपूरणीय क्षति’ होगी। सरकारी टेलीविजन पर ईरान के सर्वोच्च नेता का वीडियो बयान प्रसारित किया गया। अपने वीडियो संदेश में खामेनेई ने कहा, ‘जो ईरान, उसके लोगों और इतिहास को जानते हैं, वे इस राष्ट्र से कभी भी धमकी भरी भाषा में बात नहीं करते, क्योंकि ईरान आत्मसमर्पण करने वाला देश नहीं है।’ इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक ‘पोस्ट’ में ईरान से ‘बिना शर्त आत्मसमर्पण’ करने का आह्वान किया।

Advertisement
×