मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

इस्राइल-हमास युद्ध खत्म करने पर सहमत : ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि इस्राइल और हमास ने युद्ध रोकने और कम से कम कुछ बंधकों एवं कैदियों को रिहा करने की उनकी शांति योजना के पहले चरण पर सहमति व्यक्त की है। ट्रंप...
Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि इस्राइल और हमास ने युद्ध रोकने और कम से कम कुछ बंधकों एवं कैदियों को रिहा करने की उनकी शांति योजना के पहले चरण पर सहमति व्यक्त की है। ट्रंप ने दो साल से जारी युद्ध में महीनों में मिली सबसे बड़ी सफलता की रूपरेखा की घोषणा की। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘इसका मतलब है कि सभी बंधकों को जल्द रिहा कर दिया जाएगा और इस्राइल अपने सैनिकों को एक तय सीमा तक वापस बुला लेगा। यह एक मजबूत, टिकाऊ और स्थायी शांति की दिशा में पहला कदम होगा।’ उन्होंने कहा कि सभी पक्षों के साथ निष्पक्ष व्यवहार किया जाएगा। इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘ईश्वर की मदद से हम उन सभी को घर वापस लाएंगे।’ हमास ने कहा कि इस समझौते से इस्राइली सैनिकों की वापसी सुनिश्चित होगी और साथ ही सहायता सामग्री का प्रवेश और बंधकों एवं कैदियों की अदला-बदली भी सुनिश्चित होगी। इस घटनाक्रम से परिचित अधिकारियों ने बताया कि हमास इस सप्ताह के अंत में सभी 20 जीवित बंधकों को रिहा करने की योजना बना रहा है, जबकि इस्राइली सेना गाजा के अधिकतर हिस्से से वापसी शुरू कर देगी।

इस युद्ध में हजारों फलस्तीनियों की मौत हो गई है। गाजा का अधिकतर हिस्सा नष्ट हो गया है। मिस्र में ट्रंप समर्थित शांति योजना पर केंद्रित कई दिनों की वार्ता के बाद यह समझौता हुआ। युद्ध की शुरुआत सात अक्तूबर 2023 को हमास द्वारा इस्राइल पर किए गए हमले से हुई थी, जिसमें लगभग 1200 लोग मारे गए थे। गाजा में 67000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए। युद्ध शुरू होने के बाद से यह तीसरा युद्धविराम होगा। युद्ध खत्म करने के पहले चरण की घोषणा पर विश्व नेताओं ने शांति की उम्मीद जताई है।

Advertisement

तेल अवीव में बंधकों के परिजन खुशी से झूम उठे : तेल अवीव के ‘होस्टेज स्क्वायर’ में बृहस्पतिवार तड़के उस समय उम्मीद और खुशी का माहौल देखा गया, जब गाजा में बंधक बनाए गए इस्राइली नागरिकों की संभावित रिहाई की खबर सामने आई। जश्न के माहौल में लोगों ने शैम्पेन की बोतलें खोलीं और नम आंखों के साथ परिजनों से गले मिलने का दौर चला। गाजा में भी खुशियां मनाई गईं। .............................................

मोदी ने ट्रंप की शांति योजना का किया स्वागत किया

पीएम मोदी ने पश्चिम एशिया के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की शांति योजना के पहले चरण पर हुए उस समझौते का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह समझौता इस्राइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के मजबूत नेतृत्व का भी प्रतिबिंब है।

.....

कांग्रेन ने नेतन्याहू की सरहना को बताया शर्मनाम

कांग्रेस ने कहा कि गाजा के ताजा घटनाक्रम को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सराहना करना शर्मनाक है, क्योंकि नेतन्याहू गाजा में नरसंहार के लिए जिम्मेदार हैं।

ट्रंप का फिर दावा

टैरिफ की धमकी देकर भारत-पाक संघर्ष रोका

वाशिंगटन, 9 अक्तूबर (एजेंसी)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान पर भारी शुल्क लगाने की धमकी देकर दोनों देशों के बीच तनाव कम करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि इस कदम से दोनों परमाणु संपन्न पड़ोसियों के बीच लड़ाई रुक गई। बुधवार को ‘फॉक्स न्यूज’ के साथ साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा कि व्यापार और शुल्क को कूटनीतिक लाभ के रूप में इस्तेमाल करने की उनकी क्षमता ने कई संघर्ष क्षेत्रों में विश्व में शांति लाने में मदद की। उन्होंने कहा कि टैरिफ आपको शांति का एक शानदार रास्ता दिखाता है और लाखों लोगों की जान बचाता हैं। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों से कहा था कि अगर वे लड़ाई नहीं रोकते हैं तो अमेरिका व्यापार रोक देगा और भारी शुल्क लगा देगा और 24 घंटे के अंदर ही, मैंने शांति समझौता करा दिया...।

Advertisement
Show comments